scriptसरस दूध दो रुपए महंगा, जानें नई दरें | Jaipur: 2 rupees per liter increase on Saras gold and toned milk news | Patrika News
जयपुर

सरस दूध दो रुपए महंगा, जानें नई दरें

दो रुपए लीटर महंगा हुआ सरस दूध, शुक्रवार शाम से लागू होंगे नए दाम

जयपुरJul 08, 2021 / 07:23 pm

pushpendra shekhawat

a3.jpg
जयपुर. डीजल- पेट्रोल और सब्जियों के साथ- साथ अब दूध भी महंगा मिलेगा। जयपुर डेयरी ने सरस दूध के दो रूपए प्रति लीटर दाम बढ़ा दिए है। नए दाम शुक्रवार शाम से लागू होंगे।

डेयरी के उप प्रबंधक (प्रचार ) अनिल गौड़ ने बताया कि सरस गोल्ड का आधा लीटर पैक 26 रूपए के स्थान पर 27 रूपए, 1 लीटर पैक 52 की बजाय 54 रूपए ,6 लीटर पैक 324 रूपए मेे उपलब्ध होगा।
इसी प्रकार सरस टोण्ड दूध का आधा लीटर पैक 21 रूपए के स्थान पर 22 रूपए, एक लीटर पैक 42 की बजाय 44 रूपए और 6 लीटर पैक 258 रूपए में खरीद सकेंगे। हालांकि डेयरी ने डीटीएम दूध के मूल्य में वृद्धि नहीं की है।
दिसंबर में घटाए थे दाम

– डेयरी अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए डेयरी ने गत वर्ष 18 दिसंबर को सरस दूध के 2 रूपए घटाए थे। उनके मुताबिक लागत व अन्य खर्चों बढ़ने से फिर से उपभोक्ताओं की जेब पर भार डाल दिया है।

Hindi News / Jaipur / सरस दूध दो रुपए महंगा, जानें नई दरें

ट्रेंडिंग वीडियो