scriptजेल से चला रहे नेटवर्क, गैंगस्टर्स ने वसूली के लिए बना रखा चेन सिस्टम, जेल प्रशासन, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां फेल | Jail Administration, Police And Other Security Agencies Failed To Break Network Of Gangsters Sitting In Jails | Patrika News
जयपुर

जेल से चला रहे नेटवर्क, गैंगस्टर्स ने वसूली के लिए बना रखा चेन सिस्टम, जेल प्रशासन, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां फेल

शांतिप्रिय राजस्थान में खूनी संघर्ष जेलों में बैठे गैंगस्टर्स करवा रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद जेलों में बैठे गैंगस्टर्स का नेटवर्क तोड़ने में जेल प्रशासन, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां विफल है।

जयपुरDec 15, 2023 / 10:09 am

Nupur Sharma

rajasthan_jail.jpg

शांतिप्रिय राजस्थान में खूनी संघर्ष जेलों में बैठे गैंगस्टर्स करवा रहे हैं। ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं। इसके बावजूद जेलों में बैठे गैंगस्टर्स का नेटवर्क तोड़ने में जेल प्रशासन, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां विफल है। इसका खमियाजा आमजन को अपनी जान गंवाकर भुगतना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें

Rajasthan CM : भजन लाल शर्मा के सामने बड़ी चुनौती, अब पीएम मोदी से आस, देखें वीडियो

जेल में बैठे गैंगस्टर्स के निर्देश पर रंगदारी के लिए जयपुर में दुर्गापुरा स्थित जी-क्लब पर अंधाधुंध गोलीबारी की गई। श्याम नगर में हत्या की सुपारी लेकर शूटरों ने सुखदेव सिंह गोगामेड़ी सहित तीन लोगों की हत्या कर दी और दो लोगों को गोली मार घायल कर दिया। राजस्थान में ऐसी अनगिनत वारदात हो चुकी हैं, जिनमें जेल में बैठे गैंगस्टर्स वर्चस्व या वसूली के लिए खूनी खेल खेल रहे हैं।

चेन सिस्टम से काम कर रही गैंग
पुलिस के मुताबिक, कई प्रकरणों की जांच में सामने आया कि आपराधिक गिरोह चेन सिस्टम के जरिए नेटवर्क चला रहे हैं। विदेश या फिर देश में ही छिपकर रह रहे गैंगस्टर जेल में बंद आकाओं या गुर्गों से संपर्क करते हैं। आकाओं से निर्देश मिलने पर रसूखदारों को धमकाने के लिए विदेश से इंटरनेट कॉल के जरिए रंगदारी देने के लिए धमकी देते हैं, फिर गुर्गों से ट्रेलर दिखाने के लिए फायरिंग करवाते हैं। शूटर्स को हथियार उपलब्ध व रुपए उपलब्ध करवाने के लिए गुर्गों की अलग टीम रहती है। वारदात के बाद शूटर्स को भगाने में मदद करने वालों की अलग टीम होती है।

जेल में तैयार कर रहे गुर्गे
जयपुर में दिल्ली स्थित तिहाड़ व मंडोली जेल, गुरुग्राम जेल, पंजाब की बठिंडा जेल हो या फिर राजस्थान की जेलें, सभी जगह से गैंगस्टर वारदात करवा रहे हैं। गैंगस्टर जेल में ही गुर्गे भी तैयार कर रहे हैं। गोगामेड़ी की हत्या करवाने के लिए शूटर रोहित राठौड़ को पोक्सो मामले में जयपुर जेल में बंद रहने के दौरान वांटेड विरेन्द्र चारण ने तैयार किया था।

यह भी पढ़ें

उप मुख्यमंत्रियों की शपथ: कांग्रेस अध्यक्ष ने उठाया सवाल, अदालतों से विवाद पहले ही खारिज

इन मामलों के जेल से जुड़े तार
– तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई व मंडोली जेल में बंद सम्पत नेहरा ने जवाहर नगर के व्यापारी को जेल के अंदर से फोन कर रंगदारी के लिए धमकी दी। जेल में लॉरेंस ने सम्पत के लिए मोबाइल सिम की व्यवस्था करवाई। पुलिस ने दोनों को प्रॉडक्शन वारंट पर रिमांड पर लिया।
– जी क्लब पर अंधाधुंध फायरिंग करवाने के मामले में पंजाब की बठिंडा जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया।
– सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या करवाने के लिए शूटर नितिन फौजी को गुरुग्राम जेल में बंद भवानी सिंह उर्फ रोनी राजपूत व उसके साथियों ने जयपुर भेजा था।

Hindi News / Jaipur / जेल से चला रहे नेटवर्क, गैंगस्टर्स ने वसूली के लिए बना रखा चेन सिस्टम, जेल प्रशासन, पुलिस और अन्य सुरक्षा एजेंसियां फेल

ट्रेंडिंग वीडियो