जयपुर

राजस्थान में भाजपा भारी या कांग्रेस की बारी, पिछले 4 लोकसभा चुनाव के आंकड़ों से समझिए पूरा गणित

इस बार बाड़मेर, बांसवाड़ा और कोटा में 70 फीसदी से अधिक बंपर मतदान हुआ, वहीं झालावाड़-बारां में भी मतदान 70 फीसदी के करीब पहुंच गया।

जयपुरApr 28, 2024 / 12:13 pm

Anil Prajapat

Lok Sabha Elections 2024 : जयपुर। लोकसभा चुनाव में राजस्थान में इस बार मतदान 62.10 फीसदी रहा, जिसके नतीजे 4 जून को सामने आएंगे। पिछले दो चुनाव के परिणाम देखें तो 63 फीसदी से ज्यादा मतदान होने पर सभी 25 सीटें भाजपा व सहयोगियों के खाते में गईं, जबकि 2009 में मतदान 50 फीसदी से कम रहने पर कांग्रेस ने 20 सीट जीती। परिसीमन से पहले वर्ष 2004 का चुनाव ऐसा भी रहा, जब मतदान 50 फीसदी से कम रहने पर भी 21 सीटें भाजपा की झोली में गईं।
इस बार बाड़मेर, बांसवाड़ा और कोटा में 70 फीसदी से अधिक बंपर मतदान हुआ, वहीं झालावाड़-बारां में भी मतदान 70 फीसदी के करीब पहुंच गया। इसके विपरीत करौली-धौलपुर सीट पर मतदान 50 फीसदी से कम रहा। इस सहित 12 सीट 60 फीसदी से कम मतदान वाले क्षेत्रों में शामिल रहीं। कम मतदान वाली अधिकांश सीट पहले चरण के चुनाव में शामिल रहीं।
इसी बीच चुनाव परिणाम को लेकर पिछले चार चुनावों के मतदान प्रतिशत का विश्लेषण किया, तो सामने आया कि 2009 में कम मतदान ने कांग्रेस को फायदा पहुंचाया, वहीं परिसीमन से पहले वर्ष 2004 में हुए चुनाव में 50 फीसदी से कम मतदान होने के बावजूद 25 में से 21 सीट भाजपा की झोली में गईं। ऐसे में राज्य में मतदान के औसत 62.10 फीसदी से कम मतदान वाली इन सीटों को लेकर राजनीतिक विश्लेषक अपने-अपने हिसाब से गणित लगा रहे हैं।

पिछले चार लोकसभा चुनावों की तस्वीर

लोकसभा चुनाव-मतदान प्रतिशत-भाजपा की सीट-कांग्रेस की सीट-निर्दलीय

2004-49.97-21-4-0
2009-48.46-4-20-1
2014-63.11-25-0-0
2019-66.34-25-0-0

मतदान के ग्राफ में यों होता रहा उतार-चढ़ाव

14 जगह इस बार के राज्य के औसत से कम मतदान (प्रतिशत)
लोकसभा क्षेत्र -2009- 2014 – 2019 – 2024
करौली-धौलपुर -37.49- 54.62 – 55.18 – 49.59
भरतपुर -39.12- 57.00 – 59.11 – 52.80
झुंझुंनूं – 42.63-59.42 – 62.11 – 52.93
बीकानेर -41.26- 58.45 – 59.43 – 54.11
दौसा – 63.98-61.08 – 61.50 – 55.72
टोंक-सवाई माधोपुर-53.14-61.02-63.44-56.58
जयपुर ग्रामीण -47.61- 59.77 – 65.54 – 56.70
पाली-42.92-42.92-57.69-62.98-57.19
नागौर-41.22 – 59.90 – 62.32 -57.23
सीकर-48.31 – 60.31 – 65.18 – 57.53
राजसमंद-39.72-57.78-64.87-58.39
अजमेर-53.07-68.73-67.32-59.65
अलवर -55.95- 65.36 – 67.17 – 60.07
भीलवाड़ा-50.54-62.92-65.64-60.37

7 जगह इस बार पिछले चुनाव के औसत से ऊपर मतदान (प्रतिशत)

लोकसभा -2009- 2014 – 2019 – 2024
बाड़मेर-54.42-72.56-73.30-75.93
बांसवाड़ा-52.73-68.98-72.90-73.88
कोटा-45.49-66.26-70.22-71.26
झालावाड़-बारां-60.29-68.65-71.96-69.71
चित्तौड़गढ़-49.59-64.47-72.39-68.61
उदयपुर-48.45-65.67-70.32-66.66
गंगानगर-60.93 – 73.17 – 74.77 – 66.59
जोधपुर-45.15-62.50-68.89-64.27
चूरू -52.52- 64.54 – 65.90 – 63.61
जयपुर -48.27- 66.35 – 68.48 – 63.38
जालोर-37.96-59.62-65.74-62.89
ये खबर भी पढ़ें : राजस्थान में वोटिंग के बाद भाजपा की हैट्रिक और कांग्रेस की हार का सिलसिला क्या थमेगा, जानिए…

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में भाजपा भारी या कांग्रेस की बारी, पिछले 4 लोकसभा चुनाव के आंकड़ों से समझिए पूरा गणित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.