scriptग्लोबल हैरिटेज स्टोन रिसोर्सेज सब क मीशन में प्रो. पंडित बने राजस्थान के पहले मतदाता सदस्य | International Global Heritage Stone Resources Sub Commission | Patrika News
जयपुर

ग्लोबल हैरिटेज स्टोन रिसोर्सेज सब क मीशन में प्रो. पंडित बने राजस्थान के पहले मतदाता सदस्य

प्रों मनोज पंडित ने भारत के कई संसाधनों को वैश्विक विरासत प्रस्तर संसाधन के रूप में मान्यता दिलवाई।

जयपुरApr 09, 2023 / 08:56 am

Shipra Gupta

ग्लोबल हैरिटेज स्टोन रिसोर्सेज सब क​मीशन में प्रो. पंडित बने राजस्थान के पहले मतदाता सदस्य

ग्लोबल हैरिटेज स्टोन रिसोर्सेज सब क​मीशन में प्रो. पंडित बने राजस्थान के पहले मतदाता सदस्य

जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय में भूविज्ञान विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष व भू — वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज पंडित को हाल ही में अंतरराष्ट्रीय भू — विरासत परिषद् के ग्लोबल हैरिटेज स्टोन रिसोर्सेज सब कमीशन में मतदाता सदस्य नामित किया है। इस पैनल में राजस्थान के पहले वैज्ञानिक सदस्य है।
सब कमीशन भू-विरासत अंतर्राष्ट्रीय आयोग का हिस्सा है, जो दुनिया भर से प्रस्तर संसाधनों के पुरातात्विक और सांस्कृतिक महत्व पर जोर देता है। यह परिषद् ग्लोबल हेरिटेज स्टोन रिसोर्स मान्यता के लिए दुनिया भर से प्राप्त प्रस्तावों का मूल्यांकन कर कड़े मापदंडों के आधार पर संस्तुति प्रदान करती है। प्रो. पंडित पंजाब विश्विद्यालय व राजस्थान के कुछ भूवैज्ञानिकों के साथ मिलकर राजस्थान के प्रस्तर संसाधनों के अध्ययन में सक्रिय हैं।
2019 में भारत से पहले वैश्विक विरासत प्रस्तर संसाधन के रूप में मकराना संगमरमर को मान्यता दिलाने में इन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसके अलावा 2022 में जैसलमेर चूना पत्थर और अरावली क्वार्टजाइट को वैश्विक विरासत प्रस्तर संसाधन के रूप में मान्यता दिलाने में भी इस शोध दल का प्रमुख योगदान रहा। राजस्थान में विभिन्न प्रकार के भवन निर्माण तथा पुरातात्विक और समसामयिक उपयोग वाले प्रस्तर संसाधनों के भंडार हैं। जिनमें कुछ मान्यता के मापदंडों को पूरा करते हैं। इन्हें वैश्विक विरासत प्रस्तर संसाधन की मान्यता दिलाने के लिये प्रयासों को बल मिलेगा।

Hindi News / Jaipur / ग्लोबल हैरिटेज स्टोन रिसोर्सेज सब क मीशन में प्रो. पंडित बने राजस्थान के पहले मतदाता सदस्य

ट्रेंडिंग वीडियो