पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर तीन हाईवे पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) शुरू किया जाएगा। नेशनल हाईवे (एनएच) 48 व एनएच 448 पर शाहजहांपुर से अजमेर तक, एनएच 25 पर बर-बिलाड़ा-जोधपुर, एनएच 11 व एनएच 52 पर सीकर से बीकानेर तक यह सिस्टम अगले वर्ष तक शुरू होगा।
इस सिस्टम के माध्यम से हाईवे पर दुर्घटनाओं की संख्या घटाने का प्रयास है। इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार ने 100 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। अब परिवहन व सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग मिलकर इस पर कार्य कर रहे हैं।
आईटीएमएस शुरू हो तो गति पर लगे ब्रेक, लाल बत्ती पर रुके उल्लंघन
What is ITMS (जानें, क्या है आईटीएमएस)
आईटीएमएस के तहत हाईवे पर जगह-जगह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) आधारित कैमरे व सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही जगह-जगह एलईडी डिस्प्ले बोर्ड व स्पीकर लगाए जाएंगे। एआई आधारित कैमरे वाहनों की नंबर प्लेट पढ़ने के साथ ही कार के भीतर किस व्यक्ति ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी है, इस पर भी नजर रखेंगे। यातायात नियमों को तोड़ने वाले वाहनों की चालान भी स्वत: ही जनरेट होगा और ई-चालान के माध्यम से संबंधित व्यक्ति के पास पहुंचेगा। एलईडी डिस्प्ले व स्पीकर के माध्यम से यातायात वाहनों, मौसम की स्थिति आदि की जानकारी व अलर्ट दिए जाएंगे। वहीं पुलिस, परिवहन व एनएचएआई कैमरों की मदद से दुर्घटनाओं का जल्द पता लगाकर लोगों की जान बचाने का प्रयास करेगी।
देश में अभी यहां किया जा रहा लागू
1. दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे : दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर आईटीएमएस लगाया गया है। इसके तहत हर 500 मीटर पर कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही फाइबर केबल, ट्रोमा सेंटर सहित अन्य सुविधाएं भी विकसित की गई हैं।
2. मुम्बई-पुणे एक्सप्रेस-वे : महाराष्ट्र सरकार मुम्बई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर भी इंटेलिजेंट परिवहन सिस्टम तैयार किया जा रहा है। 4-5 महीने से इस पर काम चल रहा है। जल्द ही इसे पूरा तैयार कर शुरू किया जाएगा।
जयपुर समेत कई शहरों में चुनिंदा सड़कों पर लागू
आईटीएमएस को फिलहाल शहरी इलाकों में ही लागू किया गया है। जयपुर में 11 चौराहों पर इसे 4-5 वर्ष पूर्व शुरू किया गया था। इसके साथ ही अहमदाबाद, सूरत, बेंगलुरू सहित कई अन्य शहरों में आईटीएमएस चल रहा है।
ईटीएमएम में यह होगा खास
● ऑटोमैटिक यातायात निगरानी और उल्लंघन जांच प्रणाली : इसके लिए सॉफ्टवेयर विकसित किया जा रहे हैं। एआई आधारित कैमरे की मदद से यातायात की निगरानी ( जैसे – हेलमेट नहीं लगाना, सीट बेल्ट नहीं पहनना, दुपहिया वाहनों पर मोबाइल फोन का उपयोग आदि) रखेगा।
● स्पीड वॉयलेशन डिटेक्शन सिस्टम : तय गति से अधिक स्पीड को डिटेक्ट करेगा। नंबर प्लेट की ऑटोमैटिक रीडिंग करेगा।
● वेरिएबल मैसेज साइन : एलईडी डिस्प्ले से यात्रियों को सड़क और यातायात की स्थिति की जानकारी दी जाएगी। कहीं ट्रैफिक जाम, रोड डायवर्जन व दुर्घटनाओं की जानकारी भी दी जाएगी।
● पब्लिक एड्रेस सिस्टम : इस सिस्टम के तहत स्पीकर लगाए जाएंगे। जो सड़क पर यात्रियों को सूचना देंगे।
● सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम : ये कैमरे भी अभय कमांड सिस्टम से जुड़े होंगे।
पहले चरण में यहां होगी शुरुआत
शाहजहांपुर से अजमेर (एनएच 48 व एनएच 448) करीब 290 किमी
बर-बिलाड़ा-जोधपुर (एनएच 25) करीब 300 किमी
सीकर से बीकानेर (एनएच 11, एनएच 52) 220 किमी
नेशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए यह सिस्टम शुरू किया जा रहा है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत तीन राजमार्गों पर इसे लागू किया जाएगा। इसके लिए वित्तीय स्वीकृति मिल गई है।
के एल स्वामी, आयुक्त, परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग