scriptIndian Railways: अचानक नहीं बदलेंगे ट्रेनों के प्लेटफॉर्म,भीड़ पर रहेगी नजर | Patrika News
जयपुर

Indian Railways: अचानक नहीं बदलेंगे ट्रेनों के प्लेटफॉर्म,भीड़ पर रहेगी नजर

भीड़ नियंत्रण के लिए प्लेटफॉर्म पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को अतिरि€त तैनात किया गया है ताकि चलती ट्रेन में यात्री चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें।

जयपुरOct 31, 2024 / 11:13 am

Santosh Trivedi

train news
जयपुर। त्योहारी सीजन में रेलवे स्टेशनों पर भीड़ नियंत्रण के लिए रेलवे पुरजोर जुट गया है। वॉर रूम से समस्त मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर नजर रखी जाएगी। साथ ही, रेलवे राज्य सरकार से भी सामंजस्य स्थापित कर रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए प्लेटफॉर्म पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को अतिरि€त तैनात किया गया है ताकि चलती ट्रेन में यात्री चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें। इसके अलावा अत्यधिक भीड़ होने पर यात्रियों को छोटे-छोटे समूह में बांट कर ट्रेन में प्रवेश दिए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। ट्रेनों के प्लेटफॉर्म को आकस्मिक बदलने पर भी पूर्ण रोक लगाई गई है।
सीसीटीवी के माध्यम से भीड़ को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व सूचनाओं के आधार पर यात्रियों के अपेक्षित संख्या का अनुमान लगाकर सभी मंडलों पर 15 नवंबर तक एक वॉर रूम बनाया जा रहा है। उनके माफिक ही तैयारियां की जा रही है। इनके अलावा आपात स्थिति के लिए अतिरि€त डिŽबों की व्यवस्था की जा रही है। राज्य सरकार से भी भीड़ नियंत्रण के लिए समन्वय स्थापित किया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / Indian Railways: अचानक नहीं बदलेंगे ट्रेनों के प्लेटफॉर्म,भीड़ पर रहेगी नजर

ट्रेंडिंग वीडियो