उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशिकिरण ने बताया कि भीड़ नियंत्रण के लिए प्लेटफॉर्म पर रेलवे सुरक्षा बल के जवानों को अतिरित तैनात किया गया है ताकि चलती ट्रेन में यात्री चढ़ने या उतरने की कोशिश न करें। इसके अलावा अत्यधिक भीड़ होने पर यात्रियों को छोटे-छोटे समूह में बांट कर ट्रेन में प्रवेश दिए जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। ट्रेनों के प्लेटफॉर्म को आकस्मिक बदलने पर भी पूर्ण रोक लगाई गई है।
सीसीटीवी के माध्यम से भीड़ को लगातार मॉनिटर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पूर्व सूचनाओं के आधार पर यात्रियों के अपेक्षित संख्या का अनुमान लगाकर सभी मंडलों पर 15 नवंबर तक एक वॉर रूम बनाया जा रहा है। उनके माफिक ही तैयारियां की जा रही है। इनके अलावा आपात स्थिति के लिए अतिरित डिबों की व्यवस्था की जा रही है। राज्य सरकार से भी भीड़ नियंत्रण के लिए समन्वय स्थापित किया जा रहा है।