scriptयात्रीगण ध्यान दें…आज से 2 ट्रेन रद्द और 9 आंशिक रद्द, 5 के रूट बदले | Indian Railways Railway Officer Train Traffic Change in Route Traffic | Patrika News
जयपुर

यात्रीगण ध्यान दें…आज से 2 ट्रेन रद्द और 9 आंशिक रद्द, 5 के रूट बदले

Rajasthan News : यदि आप जयपुर से अजमेर रूट पर शनिवार और रविवार को ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो एक बार अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें।

जयपुरMar 02, 2024 / 08:11 am

Omprakash Dhaka

indian_railways_first_train_gwalior_to_ayodhya_departure_on_second_march_online_reservation_start.jpg

Jaipur News : यदि आप जयपुर से अजमेर रूट पर शनिवार और रविवार को ट्रेन से सफर करने वाले हैं तो एक बार अपनी ट्रेन की स्थिति जरूर जांच लें। जयपुर मंडल के किशनगढ़-गहलोता-साखून रेलवे स्टेशन के मध्य तकनीकी कार्य के कारण दो दिन ट्रैफिक ब्लॉक रहेगा। इसकी वजह से दो ट्रेनें रद्द, नौ ट्रेनें आंशिक रद्द रहेंगी, पांच बदले रूट से चलेंगी।

 

 

 

रेलवे अधिकारियों के अनुसार जयपुर-मारवाड़ जंक्शन-जयपुर ट्रेन का संचालन रविवार को प्रारम्भिक स्टेशन से रद्द रहेगा। इनके अलावा शनिवार को जबलपुर-अजमेर ट्रेन व रविवार को अजमेर-जबलपुर ट्रेन, जयपुर-उदयपुर, उदयपुर-जयपुर, आगरा फोर्ट-अजमेर, अजमेर-आगरा फोर्ट ट्रेन, रेवाड़ी-मदार ट्रेन अजमेर से जयपुर के मध्य आंशिक रद्द रहेगी। इसके अलावा शनिवार को काठगोदाम-जैसलमेर, वाराणसी-अहमदाबाद व पोरबंदर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन निर्धारित मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग फुलेरा-मेड़ता रोड-जोधपुर होकर संचालित होगी। रविवार को अजमेर-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन, निर्धारित मार्ग अजमेर-जयपुर-सवाईमाधोपुर-कोटा- नागदा- रतलाम के स्थान पर परिवर्तित मार्ग अजमेर-चंदेरिया-रतलाम होकर संचालित होगी। रविवार को जैसलमेर-काठगोदाम ट्रेन भी परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मेड़ता रोड-फुलेरा होकर संचालित होगी।

 

यह भी पढ़ें

राजस्थान के इस जिले में ताले तोड़कर चोरों ने बनाया स्कूल को निशाना

 

 

 


शनिवार को अजमेर-सियालदाह ट्र्रेन अजमेर से 3 घंटे 20 मिनट देरी व अजमेर-जम्मूतवी ट्र्रेन 1 घंटे 15 मिनट देरी से रवाना होगी। चंडीगढ़-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन रविवार को फुलेरा-नरेना के मध्य 15 मिनट व बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर ट्रेन शनिवार को मदार-गेगल में 15 मिनट रेगुलेट रहेगी।

Hindi News / Jaipur / यात्रीगण ध्यान दें…आज से 2 ट्रेन रद्द और 9 आंशिक रद्द, 5 के रूट बदले

ट्रेंडिंग वीडियो