KG-UKG विद्यार्थियों के RTE Admission का गर्माया मामला, अब राजस्थान हाईकोर्ट का आ गया ये आदेश
गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने ‘रेल सफर में छूट रहा स्टेशन की पूड़ी-सब्जी का स्वाद, यात्री मायूस’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर यात्रियों की पीड़ा को प्रमुखता से उठाया। जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने तत्काल समस्त जोनल रेलवे को साधारण श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सस्ता खाना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्लेटफॉर्म पर साधारण कोच के अंदर पैकेट में और बाहर स्टॉल पर खाना मिल जाएगा।
जोगेंद्र ठाकुरवास हत्याकांड: मृतक के परिवार के लिए सोशल मीडिया से जुटाई मदद, 3 घंटे में मिले लाखों रुपए
50 रुपए में स्पेशल खाना, 3 रुपए में पानी
20 रुपए में सात पूड़ी, सूखी सब्जी और अचार व 50 रुपए में स्पेशल खाना मिल रहा है, जिसमें खाना, नाश्ता, स्थानीय मिठाई शामिल है। साथ ही 3 रुपए में 200 मिली लीटर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।