scriptIndian Railways: जनरल कोच में यात्रियों को 20 रुपये में मिलेगा खाना, राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों पर ये व्यवस्था शुरू | Indian Railways: Passengers Will Get Food For Rs 20 In General Coach At 11 Stations In Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Indian Railways: जनरल कोच में यात्रियों को 20 रुपये में मिलेगा खाना, राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों पर ये व्यवस्था शुरू

Indian Railways: ट्रेनों के साधारण श्रेणी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को अब भूख नहीं सताएगी।

जयपुरJul 21, 2023 / 12:17 pm

Nupur Sharma

ratlamrailwaystationnews6906419m.jpg

जयपुर/पत्रिका। Indian Railways: ट्रेनों के साधारण श्रेणी कोच में सफर करने वाले यात्रियों को अब भूख नहीं सताएगी। उन्हें भी स्लीपर व एसी क्लास के यात्रियों की तरह खाना मिल सकेगा। उत्तर पश्चिम रेलवे ने जयपुर, अजमेर, फुलेरा, रेवाड़ी समेत 11 रेलवे स्टेशन पर यह व्यवस्था शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

KG-UKG विद्यार्थियों के RTE Admission का गर्माया मामला, अब राजस्थान हाईकोर्ट का आ गया ये आदेश

गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका ने ‘रेल सफर में छूट रहा स्टेशन की पूड़ी-सब्जी का स्वाद, यात्री मायूस’ शीर्षक से खबर प्रकाशित कर यात्रियों की पीड़ा को प्रमुखता से उठाया। जिसके बाद रेलवे बोर्ड ने तत्काल समस्त जोनल रेलवे को साधारण श्रेणी में सफर करने वाले यात्रियों के लिए सस्ता खाना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। प्लेटफॉर्म पर साधारण कोच के अंदर पैकेट में और बाहर स्टॉल पर खाना मिल जाएगा।

यह भी पढ़ें

जोगेंद्र ठाकुरवास हत्याकांड: मृतक के परिवार के लिए सोशल मीडिया से जुटाई मदद, 3 घंटे में मिले लाखों रुपए

50 रुपए में स्पेशल खाना, 3 रुपए में पानी
20 रुपए में सात पूड़ी, सूखी सब्जी और अचार व 50 रुपए में स्पेशल खाना मिल रहा है, जिसमें खाना, नाश्ता, स्थानीय मिठाई शामिल है। साथ ही 3 रुपए में 200 मिली लीटर पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।

https://youtu.be/qBEU0mZZy80

Hindi News / Jaipur / Indian Railways: जनरल कोच में यात्रियों को 20 रुपये में मिलेगा खाना, राजस्थान के कई रेलवे स्टेशनों पर ये व्यवस्था शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो