scriptIndian Railway : रेलवे का तोहफा, 4 जोड़ी ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच, पर ये 4 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी, जानें नाम | Indian Railway Gift 4 Pairs Trains Additional Coaches will be added but these 4 Trains Run on Changed Routes know Names | Patrika News
जयपुर

Indian Railway : रेलवे का तोहफा, 4 जोड़ी ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच, पर ये 4 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी, जानें नाम

Indian Railway : रेलवे का तोहफा। अतिरिक्त भार की वजह से रेलवे ने 4 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। वहीं 4 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। जानें इनका नाम।

जयपुरOct 12, 2024 / 11:35 am

Sanjay Kumar Srivastava

Indian Railway Gift 4 Pairs Trains Additional Coaches will be added but these 4 Trains Run on Changed Routes know Names

File Photo

Indian Railway : रेलवे का तोहफा। दिवाली करीब आ गई है। लोग घर जाने की तैयारियां कर रहे हैं। त्योहारों की वजह से ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पा रहे हैं। इसको देखते हुए रेलवे ने एक नई पहल की है। त्योहारी सीजन में ट्रेनों में बढ़ रहे अतिरिक्त भार के चलते रेलवे ने चार जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़ने का निर्णय लिया है। इसके साथ ही उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ मंडल पर कुसही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर के मध्य तकनीकी कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। जिस वजह से 4 महत्वपूर्ण ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी। जान लें यह कौन-कौन सी ट्रेनें हैं।

इन टेनें में कोच जोड़े जाएंगे

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 14 से 2 नवंबर के बीच विभिन्न अवधि में श्रीगंगानगर-तिरूच्चिराप्पल्लि-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस में एक थर्ड एसी कोच, भगत की कोठी-तिरूच्चिराप्पल्लि-भगत की कोठी एक्सप्रेस, उदयपुर-मैसूरू-उदयपुर एक्सप्रेस और उदयपुर-दिल्ली सराय-उदयपुर एक्सप्रेस में एक-एक द्वितीय शयनयान श्रेणी कोच जोड़े जाएंगे।
यह भी पढ़ें –

Good News : स्पिनफैड के कर्मचारियों को अब मिलेगा नियमित वेतनमान, सहकारिता विभाग का आदेश जारी

बदले रूट से चलेंगी चार ट्रेन, यात्री परेशान

उत्तर पूर्व रेलवे के लखनऊ मंडल पर कुसही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर के मध्य तकनीकी कार्य के चलते रेल यातायात प्रभावित रहेगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार 17, 18 और 25 अक्टूबर को पोरबंदर-मुजफरपुर एक्सप्रेस ट्रेन प्रभावित होगी। 20, 21 और 27 अक्टूबर को मुजफरपुर-पोरबंदर एक्सप्रेस ट्रेन, 23 और 27 अक्टूबर को गोरखपुर-बठिण्डा एक्सप्रेस ट्रेन तथा 26 अक्टूबर को साबरमती-गोरखपुर एक्सप्रेस ट्रेन परिवर्तित मार्ग वाया गोंडा-बढ़नी-गोरखपुर होकर संचालित होगी।

Hindi News / Jaipur / Indian Railway : रेलवे का तोहफा, 4 जोड़ी ट्रेनों में जुड़ेंगे अतिरिक्त कोच, पर ये 4 ट्रेनें बदले रूट से चलेंगी, जानें नाम

ट्रेंडिंग वीडियो