जयपुर

रेलवे का तोहफा, तीन जोड़ी ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर होगा ठहराव

Indian Railway Gift : दिवाली पर रेलवे ने तोहफा दिया है। यात्रियों की सुविधा के लिए तीन जोड़ी ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर ठहराव होगा।

जयपुरNov 01, 2023 / 12:55 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Indian Railway

Indian Railway : दिवाली पर रेलवे का तोहफा। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे रोज नई पहल कर रही है। यात्री सुविधाओं के मद्देनजर रेलवे ने तीन जोड़ी ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर ठहराव शुरू करने का निर्णय लिया है। इन ट्रेनों के नाम कुछ इस प्रकार हैं, भिवानी-धुरी स्पेशल ट्रेन, धुरी-सिरसा स्पेशल ट्रेन, चूरू-लुधियाना स्पेशल ट्रेन और लुधियाना-हिसार स्पेशल ट्रेन। बुधवार से भिवानी-धुरी स्पेशल ट्रेन भिवानी स्टेशन, पिरथला ललौदा स्टेशन पर ठहराव करेगी। इसकेे अलावा धुरी-सिरसा स्पेशल ट्रेन भी पिरथला ललौदा व गाजूवाला हॉल्ट स्टेशन पर, चूरू-लुधियाना स्पेशल ट्रेन लदौदा स्टेशन पर, लुधियाना-हिसार स्पेशल ट्रेन पिरथला ललौदा, चूरू-लुधियाना और गाजूवाला हॉल्ट स्टेशन पर ठहराव करेगी।

दिवाली-छठ पर रेलवे का बड़ा तोहफा

इसके अतिरिक्त दिवाली-छठ पर रेलवे का बड़ा तोहफा। भारतीय रेलवे ने दिवाली और छठ को देखते हुए festive special trains चलाने की घोषणा की है। रेलवे इस बार राजस्थान में स्पेशल ट्रेन चलाने जा रही हैं। बीकानेर से बांद्रा तक चलने वाली ट्रेन 9 नवंबर से 28 दिसंबर तक 8 ट्रिप लगाएगी। बीकानेर से ट्रेन संख्या 04713 3 बजे रवाना होकर अगले दिन 1.20 बजे बाद्रा टर्मिनल तक पहुंचेगी। वहां से यह ट्रेन संख्या 04714 4 बजे रवाना होकर अगले दिन 2.20 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें – Indian Railways : रेलवे का गिफ्ट, जयपुर से इंदौर के बीच दौड़ेगी स्पेशल ट्रेन, अजमेर शताब्दी पर भी आया बड़ा अपडेट

यह भी पढ़ें – Indian Railways : रेलवे का तोहफा, उदयपुर से चलेगी स्पेशल ट्रेन, तीन ट्रेनों का बदला रूट, एक हुई री-शेड्यूल

Hindi News / Jaipur / रेलवे का तोहफा, तीन जोड़ी ट्रेनों का अलग-अलग स्टेशनों पर होगा ठहराव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.