scriptIndependence Day 2024: CM भजनलाल SMS स्टेडियम में फहराएंगे तिरंगा, जानें किस-किस जिले में कौन-कौन से मंत्री करेंगे ध्वजारोहण? | Independence Day 2024: CM Bhajanlal will hoist the tricolor at SMS Stadium, know which ministers will hoist the flag in which districts? | Patrika News
जयपुर

Independence Day 2024: CM भजनलाल SMS स्टेडियम में फहराएंगे तिरंगा, जानें किस-किस जिले में कौन-कौन से मंत्री करेंगे ध्वजारोहण?

Rajasthan News: 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सवाई मान सिंह स्टेडियम में तिरंगा फहराएंगे। जानें, प्रदेश के मंत्री कौन-कहां ध्वाजारोहण करेगा।

जयपुरAug 15, 2024 / 07:32 am

Lokendra Sainger

आजादी के पर्व को लेकर पूरे देशभर में उत्साह का माहौल बना हुआ है। 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह राजधानी दिल्ली में लाल किले पर होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले पर तिरंगा फहराएंगे। वहीं, राजस्थान में मुख्य समारोह जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में होगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तिरंगा फहराएंगे। इससे सीएम शर्मा अमर ज्योति जवान पहुंचेंगे। जानिए प्रदेश के अलग-अलग जिलों में कौन-कौनसे मंत्री ध्वजारोहण करेंगे।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलों में ध्वजारोहण के लिए 24 जिलों में मंत्री तो शेष 26 में संभागीय आयुक्त और डीएम को जिम्मेदारी सौंपी है। राजस्थान के 24 जिलों में पांच नए और 19 पुराने जिले शामिल हैं।

जयपुर में ध्वजारोहण

सुबह सात बजे, मुख्यमंत्री आवास पर ध्वजारोहण होगा।
सुबह 7.50 बजे, बड़ी चौपड़ पर सीएम भजनलाल झंडारोहण करेंगे।
राजभवन में सुबह 8.45 बजे राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े करेंगे ध्वजारोहण।
8.30 बजे, भाजपा कार्यालय पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ झंडारोहण करेंगे।
सुबह 7 बजे, पीसीसी में पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ध्वजारोहण करेंगे।
8:55 बजे, मुख्यमंत्री अमर जवान ज्योति स्थल पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे।
9:00 बजे, एसएमएस स्टेडियम में मुख्य समारोह, सीएम 9 बजकर 5 मिनट पर झंडारोहण करेंगे।
11 बजे, सीएम सचिवालय में ध्वजारोहण कर अधिकारी-कर्मचारियों को संबोधित करेंगे।
शाम चार बजे राजभवन पर एट होम कार्यक्रम

जिलेवार मंत्रियों के कार्यक्रम

डिप्टी सीएम दिया कुमारी – दौसा
डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा – दूदू
मंत्री किरोड़ी लाल मीना – सवाई माधोपुर
मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर- फलोदी
मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह- भरतपुर
मंत्री मदन दिलावर – कोटा
मंत्री कन्हैया लाल – टोंक
मंत्री जोगाराम पटेल- जोधपुर
मंत्री सुरेश सिंह रावत – अजमेर
मंत्री अविनाश गहलोत – ब्यावर
मंत्री सुमित गोदारा – बीकानेर
मंत्री जोराराम कुमावत – पाली
मंत्री बाबूलाल खराड़ी – उदयपुर
मंत्री हेमंत मीणा – प्रतापगढ़
मंत्री संजय शर्मा – अलवर
मंत्री गौतम कुमार – चित्तौड़गढ़
मंत्री झाबर सिंह खर्रा – सीकर
मंत्री हीरालाल नागर – बूंदी
मंत्री ओटाराम देवासी – सिरोही
मंत्री मंजू बाघमार – नागौर
केके विश्नोई- सांचौर
जवाहर सिंह बेढम-डीग
मंत्री जोगेश्वर गर्ग- जालौर

Hindi News / Jaipur / Independence Day 2024: CM भजनलाल SMS स्टेडियम में फहराएंगे तिरंगा, जानें किस-किस जिले में कौन-कौन से मंत्री करेंगे ध्वजारोहण?

ट्रेंडिंग वीडियो