scriptराजस्थान की हवा हो रही संतोषजनक, जल्द ले सकेंगे राहत की सांस | Improvement in air pollution situation in Rajasthan | Patrika News
जयपुर

राजस्थान की हवा हो रही संतोषजनक, जल्द ले सकेंगे राहत की सांस

राजस्थान में वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार नजर आने लगा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंंत्रण बोर्ड की सूची में अजमेर की हवा अच्छी श्रेणी में है, जबकि अवलर, जयपुर, कोटा, पाली और उदयपुर में हवा की स्थिति शुक्रवार की रिपोर्ट में संतोषजनक आई है।

जयपुरDec 04, 2021 / 03:26 pm

Vinod Chauhan

air_pollution_in_rajasthan.jpg

जयपुर। राजस्थान में वायु प्रदूषण की स्थिति में सुधार नजर आने लगा है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंंत्रण बोर्ड की सूची में अजमेर की हवा अच्छी श्रेणी में है, जबकि अवलर, जयपुर, कोटा, पाली और उदयपुर में हवा की स्थिति शुक्रवार की रिपोर्ट में संतोषजनक आई है। विशेषज्ञों की माने तो आगामी दिनों में राजस्थान में हवा अच्छी स्थिति में आ सकती है और उस दौरान लोग राहत की सांस ले सकेंगे। उधर, एनसीआर से जुड़े भिवाड़ी की हवा अब तक खराब बनी हुई है। देश के अन्य शहरों की स्थिति पर नजर डाले तो 151 शहरों में से चार गंभीर स्थिति में चल रहे हैं, जबकि 32 की स्थिति बहुत खराब और 31 की स्थिति खराब है। राजधानी दिल्ली 346 एक्यूआई के साथ बहुत खराब स्थिति में चल रही हैं। जानकारों की माने तो राजस्थान की स्थिति में और सुधार हो सकता है।

राजस्थान में दिवाली निकलने के 10 दिन बात तक स्थिति खराब बनी हुई थी और अब धीरे-धीरे हवा में सुधार हो रहा है। तभी तो वायु गुणवत्ता सूचकांक के आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि अधिकतर शहर संतोषजनक स्थिति से निकल बेहतर होने में भी ज्यादा समय नही लगेगा। शहरों की बात करें तो अजमेर अच्छी स्थित में है और एक्यूआई 45 है। अलवर 72 एक्यूआई के साथ संतोषजनक है। जयपुर 94 एक्यूआई के साथ संतोषजनक, कोट 97 एक्यूआई के साथ संतोषजनक, पाली 62 एक्यूआई के साथ संतोषजनक, उदयपुर 80 एक्यूआई के साथ संतोषजनक स्थिति में है। जबकि एनसीआर से जुड़े भिवाड़ी 232 एक्यूआई के साथ खराब स्थिति में हैं।

गिर रहा है रात का तापमान
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो चुका है। रात के तापमान की बात की जाए तो पिछले दो दिन से कुछ जिलों के तापमान में कमी दर्ज की जा रही है। बीती रात शुक्रवार को रात सबसे कम तापमान फतेहपुर 4.7 डिग्री, सीकर 8, पिलानी 9.1, जयपुर 12.2,कोटा 11.9, चित्तौड़ 10.4,चूरू 7.6, नागौर 10, बूंदी 12.1, बारां 10.8, डूंगरपूर 14.8, हनुमानगढ़ 10.5, अलवर 10, गंगानगर 11.8, जैसलमेर 12.3, फलौदी 11.4 और बीकानेर में रात का तापमान 11.7 डिग्री दर्ज किया गया। उधर, कुछ जिलों में दिन के तापमान में भी कमी दर्ज की गई है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान की हवा हो रही संतोषजनक, जल्द ले सकेंगे राहत की सांस

ट्रेंडिंग वीडियो