राजस्थान में दिवाली निकलने के 10 दिन बात तक स्थिति खराब बनी हुई थी और अब धीरे-धीरे हवा में सुधार हो रहा है। तभी तो वायु गुणवत्ता सूचकांक के आंकड़े लगातार कम हो रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि अधिकतर शहर संतोषजनक स्थिति से निकल बेहतर होने में भी ज्यादा समय नही लगेगा। शहरों की बात करें तो अजमेर अच्छी स्थित में है और एक्यूआई 45 है। अलवर 72 एक्यूआई के साथ संतोषजनक है। जयपुर 94 एक्यूआई के साथ संतोषजनक, कोट 97 एक्यूआई के साथ संतोषजनक, पाली 62 एक्यूआई के साथ संतोषजनक, उदयपुर 80 एक्यूआई के साथ संतोषजनक स्थिति में है। जबकि एनसीआर से जुड़े भिवाड़ी 232 एक्यूआई के साथ खराब स्थिति में हैं।
गिर रहा है रात का तापमान
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म हो चुका है। रात के तापमान की बात की जाए तो पिछले दो दिन से कुछ जिलों के तापमान में कमी दर्ज की जा रही है। बीती रात शुक्रवार को रात सबसे कम तापमान फतेहपुर 4.7 डिग्री, सीकर 8, पिलानी 9.1, जयपुर 12.2,कोटा 11.9, चित्तौड़ 10.4,चूरू 7.6, नागौर 10, बूंदी 12.1, बारां 10.8, डूंगरपूर 14.8, हनुमानगढ़ 10.5, अलवर 10, गंगानगर 11.8, जैसलमेर 12.3, फलौदी 11.4 और बीकानेर में रात का तापमान 11.7 डिग्री दर्ज किया गया। उधर, कुछ जिलों में दिन के तापमान में भी कमी दर्ज की गई है।