scriptआयातित तेलों ने बिगाड़ा घरेलू तेलों का जायका, भावों में नरमी से किसानों ने रोका माल | Imported oils spoiled the taste of domestic oils, farmers stopped goods due to softness in prices | Patrika News
जयपुर

आयातित तेलों ने बिगाड़ा घरेलू तेलों का जायका, भावों में नरमी से किसानों ने रोका माल

सस्ते आयातित तेलों के आगे महंगा बैठने वाले घरेलू तेल-तिलहनों की कीमतों के टिक नहीं पाने के कारण सोयाबीन, मूंगफली तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतों में गिरावट देखने को मिली।

जयपुरMay 23, 2023 / 01:30 pm

Narendra Singh Solanki

आयातित तेलों ने बिगाड़ा घरेलू तेलों का जायका, भावों में नरमी से किसानों ने रोका माल

आयातित तेलों ने बिगाड़ा घरेलू तेलों का जायका, भावों में नरमी से किसानों ने रोका माल

सस्ते आयातित तेलों के आगे महंगा बैठने वाले घरेलू तेल-तिलहनों की कीमतों के टिक नहीं पाने के कारण सोयाबीन, मूंगफली तेल-तिलहन, कच्चा पामतेल एवं पामोलीन तथा बिनौला तेल कीमतों में गिरावट देखने को मिली। दूसरी ओर नीचे भाव में बिकवाली से बचने के लिए किसानों के द्वारा मंडियों में रोक- रोक कर अपनी उपज लाने के कारण सरसों तेल-तिलहन कीमतों में मामूली सुधार रहा। बाजार के जानकार सूत्रों ने कहा कि विदेशों में खाद्य तेलों के दाम में भारी गिरावट आई है और किसान नीचे भाव में बिकवाली से बचने के लिए मंडियों में कम उपज ला रहे हैं। वर्तमान में खुदरा बाजार में सरसों तेल के दाम 115 से 120 रुपए व सोयाबीन तेल के दाम 100 से 105 रुपए लीटर बिक रहा है।

यह भी पढ़ें

फर्जी फर्मों ने की करोड़ों की ठगी, प्रदेश के व्यापारी सकते में… जीएसटी अभियान से राहत की उम्मीद

जरूरतमंद किसान ही ला रहे माल

मस्टर्ड ऑयल प्रोड्यूसर्स एसोसियेशन ऑफ इंडिया याानि मोपा के क्रॉप कमेटी के चेयरमैन अनिल चतर का कहना है कि असमंजस के बीच केवल मजबूरी में थोड़ी बहुत मात्रा में जरूरतमंद किसान बिकवाली कर रहे हैं। हालांकि, आयातित तेलों के दाम टूटने की वजह से सरसों किसान भारी दबाव में हैं, क्योंकि उनका माल खप नहीं रहा है। पिछले साल सरसों का न्यूनतम समर्थन मूल्य 5050 रुपए क्विंटल था और किसानों को बाजार से अपनी उपज के लिए 7000 के लगभग दाम मिले थे। लेकिन, इस बार सरसों का एमएसपी 5450 रुपए क्विंटल है, लेकिन बाजार में किसानों को हाल ही में 4600 से 4700 रुपए क्विंटल के दाम मिले हैं।

यह भी पढ़ें

उत्पादन में बढ़ोतरी से सोयाबीन की पेराई बढ़ी, सोपा ने अनुमान बढ़ाकर 105 लाख टन किया

अगले महीने मूंगफली की फसल

अगले महीने मूंगफली की गर्मी की फसल आने वाली है। बाकी खाद्य तेलों के मुकाबले मूंगफली तेल के महंगा होने और खुदरा में दाम ऊंचा होने के कारण यह तेल बाजार में खप नहीं रहा है जिसकी वजह से समीक्षाधीन सप्ताह में मूंगफली तेल-तिलहन में गिरावट है।

https://youtu.be/XUCLh5DuPuk

Hindi News / Jaipur / आयातित तेलों ने बिगाड़ा घरेलू तेलों का जायका, भावों में नरमी से किसानों ने रोका माल

ट्रेंडिंग वीडियो