मौसम विभाग का तीन जिलों के लिए Orange Alert जारी
मौसम केंद्र जयपुर के तीन बजे जारी Prediction के अनुसार तीन जिलों के लिए Orange Alert दिया गया है। बारां, टोंक और धौलपुर जिले में कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। इस अवधि में कहीं कहीं तेज वर्षा के होने की संभावना भी है। भीलवाड़ा, करौली, सवाई माधोपुर, दौसा, चित्तौड़गढ़, अजमेर, कोटा, झालावाड़, भरतपुर, जयपुर, जयपुर शहर, नागौर, बूंदी जिलों के लिए Yellow Alert जारी किया गया है। यहां पर कहीं-कहीं मेघगर्जना के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है।
यह भी पढ़ें – Good News : राजस्थान में मानसून का कोटा पूरा, अब तक हुई 483.5 मिमी बारिश, जारी किया नया मौसम अलर्ट
नया वेदर सिस्टम एक्टिव
जयपुर मौसम केंद्र निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया बंगाल की खाड़ी में एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव हुआ है। यह आगे बढ़कर अब ओडिशा-छत्तीसगढ़ तक आ गया है। इस सिस्टम का असर राजस्थान में दिखना शुरू हो गया है। भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, अलवर, बारां, बूंदी, दौसा, जयपुर, कोटा, झालावाड़, टोंक, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में 23 से 26 सितंबर के दौरान बारिश फिर से शुरू होगी।
राजस्थान में अभी तक 487 M.M. बारिश हुई
राजस्थान में मानसून के सीजन में सामान्य से 14 फीसदी अधिक बरसात हो चुकी है। राजस्थान में 1 जून से 21 सितम्बर तक औसत बारिश 425.4 M.M. होती है। पर इस सीजन में अब तक 487 M.M. बरसात हो चुकी है।
यह भी पढ़ें – Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट, बस थोड़ी देर में 16 जिलों में हल्की और 3 जिलों में होगी भारी बारिश