जयपुर

Weather Update : बारिश पर मौसम विभाग का अलर्ट, इन 2 दिन होगी बारिश

Weather Update : मौसम विभाग का नया अपडेट है कि राजस्थान के कई जिलों में 31 जनवरी और 1 फरवरी को बारिश होगी।

जयपुरJan 30, 2024 / 09:07 am

Sanjay Kumar Srivastava

Weather Alert

Weather Update : मौसम में लगातार बदलाव आ रहा है। मौसम विभाग का नया अलर्ट है कि राजस्थान के कई जिलों में 31 जनवरी और 1 फरवरी बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में बैक टू बैक 2 western disturbance आने वाले हैं। पहला पश्चिमी विक्षोभ 31 जनवरी से 1 फरवरी के बीच सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से राजस्थान के उत्तरी पश्चिमी व उत्तरी हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। दूसरा पश्चिम विक्षोभ 3-4 फरवरी को सक्रिय होगा। इस पश्चिम विक्षोभ के प्रभाव से 3-4 फरवरी को बीकानेर संभाग, शेखावाटी क्षेत्र व जयपुर संभाग में मेघ गर्जन के साथ कहीं.कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।

उत्तरी व पश्चिमी हिस्सों में छाएगा घना कोहरा

मौसम केंद्र जयपुर के आए नए मौसम अपडेट के अनुसार राजस्थान के दक्षिणी भागों में आगामी दिनों में मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है। आज मंगलवार और बुधवार को सूबे के उत्तरी व पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा भी दर्ज होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें – Weather Update : राजस्थान में इस दिन सक्रिय होंगे 2 पश्चिमी विक्षोभ, 31 जनवरी – 1 फरवरी को होगी इन जिलों में बारिश

जयपुर में आज कैसा रहेगा मौसम

मौसम विज्ञानियों के अनुसार आज मंगलवार 30 जनवरी को जयपुर के आकाश पर बादल छाए रहेंगे। जयपुर के कई इलाकों में बारिश होने की पूरी संभावना है। इस बारिश के बाद एक बार फिर कड़ाके की ठंड अंगड़ाई लेगी। वैसे आने वाले चार दिन जयपुर में आंशिक बादल छाए रहेंगे। जयपुर में सुबह 7 बजे अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस है। पूरे दिन में इस तापमान कुछ भी रद्दोबदल हो सकता है।

यह भी पढ़ें –

Hindi News / Jaipur / Weather Update : बारिश पर मौसम विभाग का अलर्ट, इन 2 दिन होगी बारिश

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.