scriptWeather Update : मौसम विभाग का मानसून अलर्ट, इन जिलों में 3 दिन होगी झमाझम बारिश, वज्रपात संग मेघ गरजेंगे | IMD Weather Latest Update Weather Monsoon Alert Rajasthan these districts 3 days torrential rain Thunderstorm With clouds roar | Patrika News
जयपुर

Weather Update : मौसम विभाग का मानसून अलर्ट, इन जिलों में 3 दिन होगी झमाझम बारिश, वज्रपात संग मेघ गरजेंगे

Rajasthan Update Weather News : मौसम विभाग का नया अलर्ट, राजस्थान के इन जिलों में तीन दिन झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग ने 20-22 अगस्त के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। वजह है कि मानसून एक बार फिर राजस्थान पर मेहरबान हो गया है।

जयपुरAug 19, 2023 / 05:02 pm

Sanjay Kumar Srivastava

rajasthan_weather_alerts.jpg

Rajasthan Weather News

IMD monsoon Alert : मानसून ने राजस्थान में एक बार फिर से दस्तक दे दी है। जैसलमेर, बाड़मेर एरिया पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। अब तो राजस्थान के कई जिलों में तीन दिन तक झमाझम बारिश होगी। मौसम विभाग का ताजा अलर्ट है कि 20 अगस्त को राजस्थान के 19 जिलों में और बाकी दो दिन 21-22 अगस्त को हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ मेघ गरजेंगे और आकाशीय बिजली चमकेगी। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि मानसून की ट्रफ लाइन मौजूदा वक्त उत्तरी दिशा में हिमालय की तलहटी में है। धीरे-धीरे खिसक रही है। राजस्थान में मौसम का नया बदलाव बंगाल की खाड़ी में बने नए सिस्टम के चलते देखने को मिला है। एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन जैसलमेर, बाड़मेर एरिया पर बना हुआ है। जबकि बंगाल की खाड़ी पर एक लो-प्रेशर एरिया बन हुआ है। यह धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। इस सिस्टम के वेल मार्क लो-प्रेशर एरिया बनने की संभावना जताई जा रही है।
https://twitter.com/IMDJaipur/status/1692857209435373638?ref_src=twsrc%5Etfw


मौसम विभाग का Prediction—

मौसम विभाग का Prediction है कि 20-21-22 अगस्त को कोटा, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग में हल्की-मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 20 अगस्त को राजस्थान के अलवर, बांसवाड़ा, बांरा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झालवाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक और उदयपुर में वज्रपात के साथ-साथ मेघगर्जन भी होगा।

यह भी पढ़ें – मौसम विभाग का नया अपडेट, आने वाले 12 घंटों में झमाझम बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग का 21-22 अगस्त का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार, 21 अगस्त को 12 और 22 अगस्त को प्रदेश के 9 जिलों में बारिश की अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अलर्ट है कि इन जिलों में वज्रपात के साथ-साथ मेघगर्जन होने की आशंका है।

राजस्थान में सामान्य से 25 फीसदी अधिक बरसात

राजस्थान में मानसून की वजह से अब तक सामान्य से 25 फीसदी बारिश हुई है। राजस्थान में 1 जून से 18 अगस्त तक औसत बरसात 396.5 M.M. तक हो चुकी है। वैसे आंकड़ों के अनुसार 1 जून से 18 अगस्त के बीच सामान्य बारिश 317.1 M.M. होती है।

यह भी पढ़ें – मानसून पर मौसम विभाग का येलो अलर्ट, इन 10 जिलों में होगी आज झमाझम बारिश

Hindi News/ Jaipur / Weather Update : मौसम विभाग का मानसून अलर्ट, इन जिलों में 3 दिन होगी झमाझम बारिश, वज्रपात संग मेघ गरजेंगे

ट्रेंडिंग वीडियो