प्रदेश में मौसम विभाग ने नया अलर्ट जारी किया है। विभाग ने जयपुर,सीकर,अलवर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर जिले में मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई है।
राजस्थान में प्री मानसून बरसाएगा मेहर, इस दिन होगी भारी बारिश
3 घंटे का IMD का Yellow Alert
जयपुर,सीकर,अलवर, दौसा, सवाईमाधोपुर, करौली, धौलपुर, भरतपुर जिले में हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। विभाग के अनुसार 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की स्पीड से तेज हवाएं भी चल सकती है। मौसम विभाग ने कहा है कि कमजोर संरचनाएं,कच्चे घरों, दीवारों बिजली की लाइनों, पेड़ो आदि को नुकसान हो सकता हैं। ऐसे में सुरक्षित स्थान पर शरण लेवे, पेड़ों के नीचे शरण ना ले। इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के प्लग निकाल दें। मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें।