7 जिलों में बारिश का मौसम अलर्ट
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, राजस्थान के 5 से 7 जिलों में आज बारिश के आसार हैं। जिन इलाकों में बरसात हो सकती है उनमें करौली, धौलपुर और भरतपुर प्रमुख हैं। यहां हल्की से मध्यम बरसात की संभावना जताई गई है। इनके अलावा अलवर, दौसा में भी हलकी वर्षा की संभावना है। वहीं कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर और जयपुर में भी कहीं-कहीं बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
यह भी पढ़ें – मौसम विभाग का राजस्थान के 12 जिलों में बारिश का अलर्ट, इन जिलों में होगी भारी बारिश
Weather forecast : राजस्थान में अब बारिश का दौर पड़ेगा धीमा
मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने डीप डिप्रेशन सिस्टम से पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश हुई है। अब ये सिस्टम कमजोर हो गया है और इस कारण अब राज्य में आज से बारिश का दौर धीमा पड़ने की संभावना है।
बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात कालीसिल में हुई
राजस्थान के पूर्वी हिस्से में कल देर शाम तेज बारिश हुई। करौली, धौलपुर, सवाई माधोपुर जिले में एक से लेकर 7 इंच तक बरसात रिकॉर्ड की गई। बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा बरसात करौली के कालीसिल में 175 M.M. दर्ज की गई।
राजस्थान पर मानसून मेहरबान, अब तक 62 फीसदी हुई बरसात
मानसून ने राजस्थान को बारिश लबरेज कर दिया। आज तक के मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में सामान्य से 62 फीसदी ज्यादा बरसात हो चुकी है। राज्य में 1 जून से 5 अगस्त तक 243 M.M. औसत बरसात होती है, पर इस सीजन में अब तक 393 M.M. बरसात हो चुकी है। सबसे ज्यादा सिरोही जिले में 1078 M.M. जबकि सबसे कम बारिश 185 M.M. जैसलमेर जिले में हुई है।
यह भी पढ़ें – मौसम विभाग का ताजा अपडेट, तीन घंटे में इन 12 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट