scriptWeather Update: राजस्थान में कई जगह बरसे मेघ, आज भी 19 जिलों में अलर्ट | IMD Weather Forecast Monsoon System Active For Heavy Rain In Rajasthan | Patrika News
जयपुर

Weather Update: राजस्थान में कई जगह बरसे मेघ, आज भी 19 जिलों में अलर्ट

Rajasthan Weather Update: राजस्थान में करीब 15 दिन से चल रहा मानसून ब्रेक शनिवार को हट गया। प्रदेश के कुछ जिलों में मानसून सक्रिय हुआ।

जयपुरAug 20, 2023 / 02:03 pm

Nupur Sharma

Weather

जयपुर/पत्रिका न्यूज नेटवर्क। Rajasthan Weather Update: राजस्थान में करीब 15 दिन से चल रहा मानसून ब्रेक शनिवार को हट गया। प्रदेश के कुछ जिलों में मानसून सक्रिय हुआ। जिसके कारण अच्छी बरसात भी हुई। रविवार को भी बरसात होने की संभावना है। मौसम केंद्र जयपुर ने 19 जिलों में बरसात का अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें

कांग्रेस में उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया शुरू, 21 अगस्त से मांगे आवेदन

करौली जिला मुख्यालय सहित जिले के विभिन्न इलाकों में शुक्रवार रात को झमाझम बारिश हुई। करौली जिला मुख्यालय पर 44 मिमी बरसात दर्ज की गई।सवाईमाधोपुर में शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में झमाझम बारिश हुई। बारिश से सडक़ों पर पानी बह निकला। बांसवाड़ा में शनिवार को दोपहर बाद रिमझिम बारिश शुरू हुई। बारिश का यह दौर शाम छह बजे बाद तक बना रहा। इसके अलावा जयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, उदयपुर, धौलपुर सहित आस-पास के जिलों में हल्की बरसात हुई।

यह भी पढ़ें

अब रामगढ़ अभ्यारण में पर्यटक निहार सकेंगे शेर और चीते

आगे क्या?
मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने नए परिसंचरण तंत्र आगे बढ़ रहा है। रविवार को सीकर, झुंझुनूं, जयपुर, कोटा, अलवर, बांसवाड़ा, बांरा, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर , भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, झालवाड़, करौली, सवाईमाधोपुर, टोंक और उदयपुर में मेघ गर्जना के साथ बारिश का येलो अलर्ट जारी हुआ है। 21-22 अगस्त को कोटा, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर व अजमेर संभाग में कुछ स्थानों पर बरसात हो सकती है।

https://youtu.be/2nkWq1mK6x0

Hindi News / Jaipur / Weather Update: राजस्थान में कई जगह बरसे मेघ, आज भी 19 जिलों में अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो