सौराष्ट्र, कच्छ के निचले तटवर्ती इलाकों में तीन से छह मीटर ऊंची लहरें आ सकती हैं। सरकार ने गुजरात में बचाव अभियान तेज कर दिया है। समुद्र तट से 10 किलोमीटर के इलाके में रह रहे हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
संकट से बचाने की आस में फहराई दो ध्वजाएं
गुजरात ‘के द्वारका में बिपरजॉय को देखते हुए द्वारिकाधीश के मंदिर पर दो ध्वजाएं फहराई गईं हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से भगवान संकट से बचा लेते हैं।