scriptWeather Alert: अरब सागर से उठेगा चक्रवाती तूफान, IMD ने जारी किया तीन दिन भयंकर आंधी का अलर्ट | IMD Weather Forecast For Three Days Of Thunderstorm, Rain, Hailstorm And Western Disturbance | Patrika News
जयपुर

Weather Alert: अरब सागर से उठेगा चक्रवाती तूफान, IMD ने जारी किया तीन दिन भयंकर आंधी का अलर्ट

IMD Weather Forecast: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मंगलवार को मौसम में फिर से बदलाव दिखाई दिया। पाली सहित 12 जिलों में आंधी-अंधड़ का जोर रहा और कुछ स्थानों पर आंधी ने तबाही मचाई।

जयपुरJun 07, 2023 / 12:24 pm

Santosh Trivedi

photo1686120727.jpeg

Weather News: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मंगलवार को मौसम में फिर से बदलाव दिखाई दिया। पाली सहित 12 जिलों में आंधी-अंधड़ का जोर रहा और कुछ स्थानों पर आंधी ने तबाही मचाई। जिला मुख्यालय समेत जिले में कुछ स्थानों पर दोपहर बाद आंधी चली, गर्मी का असर कम रहा। सांझ ढलते ही झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिससे मौसम में ठंडक घुल गई। उधर, मौसम विभाग की माने तो आंधी-बारिश का दौर 10 जून तक जारी रहने की संभावना है।

मारवाड़-गोडवाड़ क्षेत्र में दिनभर तपिश के बाद शाम को मौसम बदला। तेज धूल भरे अंधड़ से चारों ओर मिट्टी जम गई। इसके बाद हुई बारिश से मौसम सुहाना हो गया। जिले के मारवाड़ क्षेत्र में अंधड़ का जोर रहा तो गोडवाड़ क्षेत्र में कई स्थानों पर मूसलाधार बारिश हुई। बारिश के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। गोडवाड़ के सुमेरपुर, तखतगढ़, नाडोल क्षेत्र में मध्यम दर्जे की बारिश हुई।

यह भी पढ़ें

मानसून को लेकर आ गई बड़ी खबर, इस दिन से शुरु होगा झमाझम बारिश का दौर


दिनभर तेज धूप व उमस के बीच मंगलवार शाम को उत्तर दिशा से चली हवाओं संग आसमान में धूल का मोटा गुबार उठा। आसमान लाल-पीली मिट्टी से सरोबार हो गया। अंधड़ छूटते ही लोग खेत-खलिहानों से अपने घरों की ओर लौटने लगे। अंधड़ के साथ बिजली आपूर्ति गुल हो गई।

सोजत रोड कस्बा क्षेत्र में शाम होते ही तेज हवा के साथ आंधी चली। तेज आंधी के चलते ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। आंधी के कारण तापमान में गिरावट आई।
यह भी पढ़ें

बहुत ले लिया मूसलाधार बारिश का मजा, अब मौसम विभाग की इस चेतावनी से उड़ेंगे होश


अरब सागर में लो प्रेशर सिस्टम
मौसम केन्द्र जयपुर की मानें तो अरब सागर में बना लो प्रेशर सिस्टम, कुछ ही घंटों में साइक्लोन का रूप ले लेगा। उधर, मानसून का मैन सिस्टम साइक्लोन की तरफ जा रहा है। ऐसे में केरल की तरफ जाने वाला मानसून अब दो से तीन दिन और ले सकता है। चक्रवाती तूफान बनने के बाद उसका मूवमेंट कहां असर दिखाएगा, यह अभी कहा नहीं जा सकता। लेकिन राजस्थान को लेकर सामने आ रहा है कि चक्रवाती तूफान से यहां प्री मानसून की मेहर बरस सकती है।

चक्रवाती तूफान तय करेगा प्री मानसून की बारिश
केरल में मानसून का इंतजार अब और लम्बा होने की संभावना है। मौसम विभाग की ताजा जानकारी के अनुसार अरब सागर में एक लो प्रेशर सिस्टम बन रहा है और 24 से 48 घंटे के बीच वह चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। ऐसे में मानसून का सिस्टम वहां से जुड़ गया है। बड़ी बात तो यह है कि अरब सागर से चला चक्रवाती तूफान तय करेगा कि राजस्थान में प्री मानसून की बारिश कब होगी। यह भी आदेशा है कि अगले 10 दिन के भीतर राजस्थान में प्री मानसून की झमाझम हो जाए।

https://youtu.be/OVTrjl6rOiU

Hindi News / Jaipur / Weather Alert: अरब सागर से उठेगा चक्रवाती तूफान, IMD ने जारी किया तीन दिन भयंकर आंधी का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो