1 घंटे एक्टिव पतंगबाजी से 100 कैलोरी बर्न, बढ़ जाता है खुशी के हार्मोन एंडोर्फिन का स्तर
मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार 15 जनवरी को हल्की बारिश की आशंका है। इधर, राजधानी में सोमवार को रात का न्यूनतम तापमान 7.8 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, दिन का अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम केन्द्र ने मंगलवार को सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।Weather Forecast : राजस्थान में 15 जनवरी से फिर बदलेगा मौसम, चार जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट
15 जनवरी को डबल अलर्ट
15 जनवरी के लिए मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी करते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए अलवर, भरतपुर, बूंदी और धौलपुर में ओलावृष्टि-मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।
वहीं येलो अलर्ट देते हुए अजमेर, बारां, दौसा, जयपुर, झालवाड़, झुंझुनूं, करौली, कोटा, सवाईमाधोपुर, सीकर और टोंक में मेघगर्जन और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है।