Weather Update : मौसम का मिजाज बदल गया है। राजस्थान में हल्की सर्दी शुरू हो गई है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है। मौसम विभाग का अलर्ट है राजस्थान का मौसम 15 अक्टूबर से बदल जाएगा। राजस्थान के कई जिलों 4 दिन बारिश की संभावना है। बारिश के थमते ही सूबे में ठंड जोरदार से दस्तक देगी। बीते 24 घंटे में प्रदेश के कई जिलों में रात का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। इन जिलों में सीकर, हनुमानगढ़, फतेहपुर शामिल हैं। जिस वजह से इन जिलों की जनता को हल्की सर्दी का अहसास होने लगा है। मौसम विज्ञानियों का मानना है कि 19-20 अक्टूबर से राजस्थान के अधिकतर शहरों में रात का तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला जाएगा।
जयपुर में आज मौसम शुष्क है। तेज हवाएं चल रहीं है। थोड़ी ठंड है। सूरज निकाला हुआ है। जयपुर में आज अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
हल्के से मध्यम दर्जे की बारिशमौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार 15 अक्टूबर को पश्चिमी राजस्थान के सीमावर्ती क्षेत्रों तथा 16-17 अक्टूबर को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर व जयपुर संभाग के 23 जिलों में कहीं-कहीं हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें –
Weather Update : मौसम विभाग का अलर्ट नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन जिलों में 15-18 अक्टूबर को होगी झमाझम बारिश18 अक्टूबर को कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावनामौसम विभाग की भविष्यवाणी है कि पश्चिमी राजस्थान की सीमावर्ती क्षेत्रों तथा बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़ के कुछ भागों में दोपहर बाद कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है। 18 अक्टूबर को भी राज्य के उत्तरी व पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना है।
यह भी पढ़ें –
Hindi News / Jaipur / Weather Update : भारी बारिश पर IMD का लेटेस्ट अलर्ट, इन 4 दिनों में होगी झमाझम