बांसवाड़ा में एक घंटे हल्की-मध्यम बारिश:
बांसवाड़ा जिला मुख्यालय सहित जिले में मंगलवार दोपहर बाद एक घंटा हल्की-मध्यम बारिश हुई। इससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। दोपहर बाद करीब तीन बजे अचानक मौसम बदला। तेज हवाएं चलने लगी। कुछ ही देर में तेज बारिश शुरू हो गई। हल्की-मध्यम बारिश का दौर शाम साढ़े चार बजे तक बना रहा।
हनुमानगढ़: आंधी के बाद बारिश के साथ ओले गिरे:
हनुमानगढ़ जिले के भादरा क्षेत्र में मंगलवार शाम को आंधी के बाद बारिश के साथ ओले गिरे। ओलों की झड़ी लग जाने के चलते सड़कों पर एक बार ओले ही ओले दिखाई दिए। वर्षा और ओले गिरने के कारण मौसम ठंडा हो गया।
अलवर में चने के आकार के ओले गिरे:
अलवर जिले में तेजी से मौसम में बदलाव आया और सकट क्षेत्र में दोपहर के समय तेज हवा के साथ घने काले बादल छा गए। तेज गर्जना के साथ करीब 1 घंटे तक तेज बारिश हुई। साथ ही कुछ देर चने के आकार के ओले भी गिरे। क्षेत्र में तेज बारिश होने के कारण शादी-विवाह के कार्यक्रमों में भी लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
आगे कैसा रहेगा मौसम:
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार पिछले कई दिन से चक्रवाती तंत्र बनने के कारण मौसम में बदलाव आया है। इसके अलावा अरब सागर से नमी मिलने के कारण आंधी बारिश की गतिविधियां बढ़ी है। इसका असर आगामी दिनों में जारी रहने की संभावना है। 8 मई से आंधी बारिश में कमी आएगी और अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री बढ़ोतरी होगी। इस दौरान गर्म हवाएं चलने की कम संभावना है।