scriptअगले 7 दिनों में इन 32 जिलों में होगी मानसून की मूसलाधार बारिश | IMD issued immediate warning Heavy rain alert in these 32 districts of Rajasthan for the next 7 days | Patrika News
जयपुर

अगले 7 दिनों में इन 32 जिलों में होगी मानसून की मूसलाधार बारिश

IMD issued immediate warning : बीते 24 घंटे के दौरान राजस्थान में कई स्थानों पर भारी बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के लिए राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है

जयपुरJul 02, 2024 / 09:51 am

Manoj Kumar

IMD issued immediate warning

IMD issued immediate warning

IMD issued immediate warning : जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, इस हफ्ते पूर्वी राजस्थान के कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक बारिश हो सकती है। कुछ जगहों पर भारी से अधिक भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 3 से 5 जुलाई के दौरान पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर ने सुबह -सुबह चूरू , सीकर जिलों में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। आइए जानें इस हफ्ते राजस्थान के विभिन्न जिलों में मौसम का हाल।

राजस्थान में मानसून की स्थिति:

सोमवार को मानसून ने राजस्थान में धीमी गति से प्रगति करते हुए हनुमानगढ़ और बीकानेर के कुछ हिस्सों में प्रवेश किया। इस प्रगति के साथ, हनुमानगढ़, गंगानगर, चूरू और बीकानेर के कुछ क्षेत्रों में दोपहर बाद तेज बारिश हुई। हालांकि, पूर्वी राजस्थान के भरतपुर और जयपुर संभाग के जिलों में अपेक्षाकृत कम बारिश दर्ज की गई।
मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली ने आने वाले जुलाई महीने में अच्छी बारिश होने की उम्मीद जताई है। उनके पूर्वानुमान के अनुसार, राजस्थान में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना है। वर्तमान में, मानसून प्रदेश के 32 जिलों में पहुंच चुका है और केवल गंगानगर जिले में मानसून के पहुंचने का इंतजार है।

राजस्थान में पिछले 24 घंटों में बारिश का दौर जारी, हनुमानगढ़ में सबसे ज्यादा बारिश

पिछले 24 घंटों में राजस्थान के विभिन्न जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। हनुमानगढ़ जिले के भादरा में स्थित डूंगराना में सबसे ज्यादा 77MM बारिश दर्ज की गई, जिसके बाद नोहर में 39MM बारिश हुई।
अन्य प्रभावित जिलों में चूरू (सिधमुख – 16MM), धौलपुर (बाड़ी – 24MM), डूंगरपुर (वेंजा – 34MM, सागवाड़ा – 12MM) और टोंक (लाम्बा हरिसिंह – 38MM) शामिल हैं।

यह बारिश मानसून के राजस्थान में प्रवेश करने के बाद हुई है, और आने वाले दिनों में और अधिक बारिश होने की उम्मीद है।

आगामी बारिश की संभावना:

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, दिल्ली, हरियाणा और राजस्थान की सीमा पर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जिसके प्रभाव से अगले कुछ दिन अलवर, झुंझुनूं, सीकर, भरतपुर, हनुमानगढ़ और चूरू के क्षेत्रों में लगातार बारिश होने की संभावना है।


जुलाई में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना:

मौसम विज्ञान केंद्र, नई दिल्ली ने जुलाई के लिए जारी पूर्वानुमान में राजस्थान के सभी हिस्सों में सामान्य से अधिक बारिश होने की संभावना जताई है। राजस्थान में जुलाई महीने की औसत बरसात 161.4MM होती है।

गंगानगर में पारा 42 पार:

राजस्थान में मानसून की स्थिति को देखते हुए, गंगानगर को छोड़कर बाकी सभी जिलों में मानसून प्रवेश कर चुका है। गंगानगर में सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि बीकानेर में 41, जैसलमेर में 40.7 और हनुमानगढ़ में 41.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। गंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू के क्षेत्रों में दिन में तेज गर्मी और उमस के बाद शाम को कई जगह अच्छी बारिश हुई।

आगामी दिनों में बारिश की संभावना:

जयपुर मौसम केंद्र ने 2 और 3 जुलाई को जोधपुर, जैसलमेर और बाड़मेर जिलों को छोड़कर शेष सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है और येलो अलर्ट जारी किया है। 4 जुलाई को धौलपुर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जबकि भरतपुर, अलवर, सीकर, झुंझुनूं और अजमेर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 5 जुलाई को भरतपुर और धौलपुर में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जबकि दौसा, अलवर, करौली, झुंझुनूं, चूरू और सीकर में येलो अलर्ट जारी किया गया है। शेष जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Hindi News/ Jaipur / अगले 7 दिनों में इन 32 जिलों में होगी मानसून की मूसलाधार बारिश

ट्रेंडिंग वीडियो