scriptपरकोटे में किया है अवैध निर्माण, तो नगर निगम से मिलेगा नोटिस | Illegal construction in Parkota then notice will be received fro | Patrika News
जयपुर

परकोटे में किया है अवैध निर्माण, तो नगर निगम से मिलेगा नोटिस

नगर नियोजन विभाग ने परकोटे के ड्रोन सर्वे में सामने आई अवैध निर्माणों की तस्वीरों को सूचीबद्ध कर लिया है और रिपोर्ट को नगर निगम को सौंपने की तैयारी कर ली है।

जयपुरDec 17, 2019 / 03:44 pm

अभिषेक व्यास

परकोटे में किया है अवैध निर्माण, तो नगर निगम से मिलेगा नोटिस

परकोटे में किया है अवैध निर्माण, तो नगर निगम से मिलेगा नोटिस

जयपुर. नगर नियोजन विभाग ने परकोटे के ड्रोन सर्वे में सामने आई अवैध निर्माणों की तस्वीरों को सूचीबद्ध कर लिया है और रिपोर्ट को नगर निगम को सौंपने की तैयारी कर ली है। अब निगम इन रिपोर्ट के आधार पर परकोटे का स्वरूप खराब करने वालों को नोटिस जारी किए जाएंगे।
ड्रोन सर्वे में मिली तस्वीरों को सूचीबद्ध करने के लिए तीन श्रेणियां बनाई गई है। पहली सूची में ऐसे अवैध निर्माण को शामिल किया है, जिससे परकोटे के स्वरूप को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचा है। ड्रोन सर्वे में ऐसी एक हजार से ज्यादा तस्वीरें सामने आई है।
परकोटे के मुख्य बाजारों में अवैध निर्माण कर मूल स्वरूप से सबसे ज्यादा छेड़छाड़ की गई है। नगर नियोजन विभाग के अधिकारियों के अनुसार ड्रोन सर्वे की तस्वीरों को सूचीबद्ध कर लिया गया है और श्रेणीवार नोटिस देने के लिए रिपोर्ट तैयार कर ली गई है। इसके बाद निगम प्रशासन परकोटे में अवैध निर्माण करके इसके मूल स्वरूप को खराब करने वालों को नोटिस देने की कार्रवाई करेगा। अभी अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।

Hindi News / Jaipur / परकोटे में किया है अवैध निर्माण, तो नगर निगम से मिलेगा नोटिस

ट्रेंडिंग वीडियो