scriptकार चलाते हैं तो ये खबर आपके लिए है, ना नियम तोड़ा ना एक्सीडेंट किया… फिर भी जाना पड़ा पुलिस थाने | If you drive a car then this news is for you, neither did you break the rules nor did you cause an accident… still you had to go to the police station | Patrika News
जयपुर

कार चलाते हैं तो ये खबर आपके लिए है, ना नियम तोड़ा ना एक्सीडेंट किया… फिर भी जाना पड़ा पुलिस थाने

Rajasthan crime News: उनमें से एक ने विवेक की ओर का शीशा बजाया और कहा कि तुमने टक्कर क्यों मारी….? जबकि विवेक की कार किसी को भी टच नहीं हुई थी। इसी कारण दोनो में विवाद हो गया और बाद में दोनो को लोगों ने शांत कराया।

जयपुरNov 06, 2024 / 12:50 pm

JAYANT SHARMA

jaipur_traffic_.jpg

Indore_traffic_.jpg

Jaipur News: अगर आप भी का यूज करते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है। जयपुर में एक कार चालक के साथ बड़ी घटना हुई। उसने ना तो एक्सीडेंट किया और ना ही कोई नियम ही तोड़ा, उसके बाद भी उसे पुलिस थाने जाना पड़ा। मामला बजाज नगर पुलिस ने दर्ज किया है और आरोपियों को तलाश करना शुरू कर दिया गया है।
दरअसल शिप्रापथ थाना इलाके में रहने वाले विवेक कुमार के साथ कार में अजीबो गरीब घटना हुई। विवेक अपनी कार से गोपालपुरा पुलिया के नजदीक से होकर गुजर रहे थे। इस दौरान पुलिया के नजदीक भीड़ ज्यादा होने के कारण कार कुछ स्लो चल रही थी। अचानक दो युवक कार के दोनो ओर आ गए। उनमें से एक ने विवेक की ओर का शीशा बजाया और कहा कि तुमने टक्कर क्यों मारी….? जबकि विवेक की कार किसी को भी टच नहीं हुई थी। इसी कारण दोनो में विवाद हो गया और बाद में दोनो को लोगों ने शांत कराया।
कुछ देर के बाद विवेक की नजर कार के डेश बोर्ड पर गई तो पता चला कि वहां पर रखा हुआ लेटेस्ट आईफोन गायब था। बाद में पता चला कि दोनों युवक चोर थे। एक ने झगड़ा कर ध्यान भटकाया और दूसरे ने दूसरी ओर से मोबाइल चोरी कर लिया। इस घटना के बाद बजाज नगर थाना पुलिस को सूचना दी गई और अब केस दर्ज कराया गया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इसी तरह की वारदातें जयपुर में पहले भी सामने आ चुकी है। यही कारण है कि पुलिस भी कार चालकों से सावधानी बरतने की अपील करती है।

Hindi News / Jaipur / कार चलाते हैं तो ये खबर आपके लिए है, ना नियम तोड़ा ना एक्सीडेंट किया… फिर भी जाना पड़ा पुलिस थाने

ट्रेंडिंग वीडियो