रेलवे के मुताबिक, गुरूवार के लिए 459 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। 53 ट्रेनों को आज आंशिक रूप से निरस्त किया गया है। रिशैड्यूल होने वाली ट्रेनों की संख्या भी आज बढ़कर 23 हो गई हैं। इसके अलावा 32 ट्रेनों का आज रास्ता भी बदला गया है और इन्हें इनके निर्धारित रूट के बजाय अन्य रूट्स चलाया जा रहा है. कैंसिल, आंशिक रद्द और रूट डायवर्टिड ट्रेनों की जानकारी रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्ध है। NTES App पर भी कैंसिल ट्रेनों की जानकारी ली जा सकती है। किसी भी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाकर ली जा सकती है।
गाड़ी रद्द होने पर पैसे वापस
ट्रेन कैंसिल होने पर आप टिकट के पैसे वापस ले सकते हैं। जिन यात्रियों ने IRCTC की वेबसाइट से ई-टिकट बुक कराया है, उन्हें टिकट रिफंड अपने आप मिल जाता है। ट्रेन कैंसिल होने पर रिफंड आपके उस बैंक खाते/क्रेडिट कार्ड/ई-वॉलेट में आएगा, जिससे टिकट के लिए पैसों का भुगतान किया गया था। रिजर्वेशन काउंटर से खरीदे टिकट को कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर कैंसिल किया जा सकता है।