scriptरेल से यात्रा कर रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ ले… | If you are traveling by train then definitely read this news. | Patrika News
जयपुर

रेल से यात्रा कर रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ ले…

घर से रेल की यात्रा के लिए निकलने वाले लोगों के लिए यह खबर बड़ी महत्वपूर्ण है। वजह है कि भारतीय रेलवे ने नौ फरवरी के दिन 512 ट्रेनों को रदृद किया है। मेंटिेनेंस व अन्य कार्यों के चलते कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।

जयपुरFeb 09, 2023 / 02:14 pm

Devendra

Many trains canceled due to non-interlocking work, some will run regulated

Many trains canceled

जयपुर। घर से रेल की यात्रा के लिए निकलने वाले लोगों के लिए यह खबर बड़ी महत्वपूर्ण है। वजह है कि भारतीय रेलवे ने नौ फरवरी के दिन 512 ट्रेनों को रदृद किया है। मेंटिेनेंस व अन्य कार्यों के चलते कई ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। ऐसे में यात्रा के लिए घर से निकलने से पहले अपनी ट्रेन का स्टेटस जानना जरूरी है। वजह है कि जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है उनमें मेल, पेसेंजर और एक्‍सप्रेस गाड़ियां शामिल हैं। भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ने नेशनल ट्रेन एन्क्वायरी सिस्टम की वेबसाइट पर कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट जारी की है।
रेलवे के मुताबिक, गुरूवार के लिए 459 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। 53 ट्रेनों को आज आंशिक रूप से निरस्‍त किया गया है। रिशैड्यूल होने वाली ट्रेनों की संख्‍या भी आज बढ़कर 23 हो गई हैं। इसके अलावा 32 ट्रेनों का आज रास्‍ता भी बदला गया है और इन्‍हें इनके निर्धारित रूट के बजाय अन्‍य रूट्स चलाया जा रहा है. कैंसिल, आंशिक रद्द और रूट डायवर्टिड ट्रेनों की जानकारी रेलवे और IRCTC की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। NTES App पर भी कैंसिल ट्रेनों की जानकारी ली जा सकती है। किसी भी ट्रेन की स्थिति की जानकारी रेलवे वेबसाइट https://enquiry.indianrail.gov.in/mntes पर या आईआरसीटीसी की वेबसाइट के लिंक https://www.irctchelp.in/cancelled-trains-list/#list2 पर जाकर ली जा सकती है।
गाड़ी रद्द होने पर पैसे वापस
ट्रेन कैंसिल होने पर आप टिकट के पैसे वापस ले सकते हैं। जिन यात्रियों ने IRCTC की वेबसाइट से ई-टिकट बुक कराया है, उन्‍हें टिकट रिफंड अपने आप‍ मिल जाता है। ट्रेन कैंसिल होने पर रिफंड आपके उस बैंक खाते/क्रेडिट कार्ड/ई-वॉलेट में आएगा, जिससे टिकट के लिए पैसों का भुगतान किया गया था। रिजर्वेशन काउंटर से खरीदे टिकट को कंप्यूटरीकृत रिजर्वेशन काउंटर पर जाकर कैंसि‍ल किया जा सकता है।

Hindi News / Jaipur / रेल से यात्रा कर रहे हैं तो यह खबर जरूर पढ़ ले…

ट्रेंडिंग वीडियो