scriptIAS टीना डाबी, अतहर आमिर का आपसी सहमति से हुआ तलाक | IAS Tina Dabi and Athar Aamir divorced by mutual consent | Patrika News
जयपुर

IAS टीना डाबी, अतहर आमिर का आपसी सहमति से हुआ तलाक

-फैमिली कोर्ट में करीब 6 माह से पहले दी गई थी तलाक की अर्जी, कोर्ट ने तलाक की डिक्री के आदेश जारी किए

जयपुरAug 10, 2021 / 09:05 pm

firoz shaifi

teena dabi

teena dabi

जयपुर। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी आईएएस अतहर आमिर और टीना डाबी के बीच मंगलवार को आपसी सहमति से तलाक हो गया। दोनों ने 6 माह पहले ही तलाक के लिए अर्जी दाखिल की थी। राजधानी के पारिवारिक न्यायालय कोर्ट क्रम-1 ने दोनों के तलाक के डिक्री जारी करने के आदेश दिए हैं।

टीना डाबी ने यूपीएससी में पहली रैंक और अतहर आमिर ने दूसरी रैंक हासिल की थी। दोनों ही राजस्थान कैडर के आईएएस अफसर हैं। इससे पहले मंगलवार को आईएएस टीना डाबी की ओर से कोर्ट में प्रार्थना पत्र पेश कर कहा गया कि तलाक के लिए प्रार्थना पत्र पेश किए 6 माह से अधिक का समय हो गया है।

ऐसे में तलाक के प्रार्थना पत्र को जल्दी निस्तारित किया जाए। ताकि दोनों पक्ष व्यवस्थित जीवन जी सकें। इसे स्वीकार करते हुए कोर्ट ने तलाक की अर्जी की सुनवाई मंगलवार को ही तय की और आखिर में तलाक की डिक्री जारी करने के आदेश दिए।

टीना डाबी और अतहर आमिर ने विशेष विवाह अधिनियम की धारा 28 के तहत दायर अर्जी में कहा कि वे लंबे समय से एक-दूसरे से अलग रह रहे हैं। वे अब पारस्परिक सहमति से एक-दूसरे से अलग होना चाहते हैं। इसलिए उनके तलाक की संयुक्त अर्जी को मंजूर कर तलाक की डिक्री जारी की जाए।

ट्रेनिंग के दौरान आए थे करीब
टीना डाबी और अतहर आमिर ट्रेनिंग के दौरान करीब आए थे, और प्रशिक्षण के पश्चात दोनों ने साल 2018 में विवाह कर लिया था। हालांकि इसके बाद टीना डाबी ने अपने सरनेम के आगे खान भी लगा लिया था।

लेकिन पिछले कई अर्से से दोनों के बीच अनबन की खबरें आ रही थी। इस बात को बल तब मिला तब दोनों ने एक-दूसरे को ट्विटर पर अनफॉलो किया। यहीं नहीं, टीना डाबी अपने सरनेम से खान शब्द भी हटा दिया था। जिसके बाद तलाक के लिए अर्जी दाखिल की गई थी।

Hindi News / Jaipur / IAS टीना डाबी, अतहर आमिर का आपसी सहमति से हुआ तलाक

ट्रेंडिंग वीडियो