जी क्लब पर फायरिंग के बाद से ही रितिक फरार चल रहा था। इस मामले में पुलिस ने रितिक की बहन को भी गिरफ्तार कर लिया था। वह बॉक्सर का सोशल मीडिया चलाकर सनसनी फैला रही थी। इसके अलावा पांच अन्य लोगों को भी इस प्रकरण में गिरफ्तार किया था।
लॉरेंस गैंग के ठिकानों से , 2.2 किलो सोना, बजरी का करोड़ों का हिसाब जब्त
इन सभी ने आधी रात को 19 गोलियां जी क्लब के बाहर दागी थी। यह पूरी घटना भी सीसीटीवी में भी कैद हुई थी। जयपुर पुलिस गैंगेस्टर रितिक बॉक्सर को एसीपी चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में फिलहाल जवाहर सर्किल थाने लाया गया है। यहीं पर उससे पूछताछ की जाएगी। इस मामले को लेकर शाम चार बजे पुलिस पूरी जानकारी देगी।
लारेंस के भाई अनमोल ने ली थी जिम्मेदारी
लारेंस विश्नोई के भाई अनमोल विश्नोई और रितिक बॉक्सर ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली थी। रितिक इस गिरोह का ही शूटर है। रितिक बाक्सर ने फेसबुक पर पोस्ट लिखा था कि ‘सबका नंबर आएगा’। इसके साथ ही होटल संचालक से 5 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी थी।