राजस्थान के विकास के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी केन्द्र सरकार
पीएम नरेन्द्र मोदी जनता को सम्बोधित करते हुए कहा भाजपा की डबल इंजन की सरकार सुशासन का प्रतीक है। साथ ही भरोसा दिया है कि जब
राजस्थान विकसित होगा तब भारत भी विकसित होगा और आने वाले वर्षों में और तेज गति से विकास होगा। केन्द्र सरकार राजस्थान के विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगी।
किसानों को दिन में मिलेगी बिजली
पीएम नरेन्द्र मोदी ने भजनलाल सरकार की तारीफ करते हुए कहा राजस्थान में बिजली के क्षेत्र अनेक समझौते भाजपा सरकार ने किए हैं। सबसे अधिक फायदा किसानों का होने वाला हैं। राजस्थान सरकार की योजना है कि किसानों को दिन में बिजली मिल सके। इस दिशा में यह बड़ा कदम हैं और सौर ऊर्जा की पर्याप्त संभावना हैं तथा यह देश का सबसे आगे रहने वाला राज्य बन सकता हैं। बिजली बेच भी सकते हैं…
पीएम नरेन्द्र मोदी ने बताया कि बिजली बिल जीरो करने का भी माध्यम बनाया गया हैं। इसके तहत घर की छत पर सौलर प्लांट लगने से बिजली पैदा होगी। जरुरत से ज्यादा होने पर उसे बेच भी सकते है। जिसे सरकार खरीदेगी भी।
देश में 1.40 करोड़ से अधिक इस योजना के लिए हुए पंजीकृत
पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि देश में एक करोड़ 40 लाख से अधिक इस योजना के लिए पंजीकृत हो चुके। सात लाख घरों में सोलर पैनल स्कीम लग चुका हैं। इसमें राजस्थान के 20 हजार से अधिक घर शामिल हैं। सोलर बिजली बनना शुरू हो गई हैं। साथ ही पैसे भी बचने शुरू हो गए हैं।
खेत में सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए पैसे दे रही है सरकार
पीएम मोदी ने कहा कि सरकार खेत में भी सौर ऊर्जा प्लांट लगाने के लिए पैसे दे रही हैं तथा राजस्थान सरकार सैंकड़ों नए सोलर पलांट लगाने जा रही हैं।