—ढाई हजार से ज्यादा हैं अतिक्रमण
—एक हजार गंभीर प्रकृति के अवैध निर्माण
—6 किमी. में जीर्णोद्धार करवा रहा है नगर निगम
जयपुर। परकोटा की दीवार में हजारों जख्म हैं। मगर इन सभी जख्मों पर नगर निगम हैरिटेज मरहम नहीं लगा पाएगा। 13 किमी लंबी इस दीवार के केवल 6 किमी हिस्से का ही नगर निगम जीर्णोद्धार कार्य करवा रहा है। जिस हिस्से में काम हो रहा है वहां 20 से ज्यादा जगहों पर दीवार पूरी तरह क्षतिग्रस्त है।
जयपुर•Dec 02, 2022 / 06:58 pm•
Umesh Sharma
Hindi News / Jaipur / परकोटा की दीवार पर हजारों जख्म, फिर भी मरहम नहीं लगा पाएगा निगम