scriptHoney Trap Case: राजस्थान के सरकारी शिक्षक को अपने जाल में फंसाने वाले युवक-युवती गिरफ्तार | Honey trap case: Young man and woman who trapped a government teacher of Rajasthan in their net have been arrested | Patrika News
जयपुर

Honey Trap Case: राजस्थान के सरकारी शिक्षक को अपने जाल में फंसाने वाले युवक-युवती गिरफ्तार

राजस्थान पुलिस ने हनी ट्रैप के मामले में फरार चल रहे युवक-युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

जयपुरJul 27, 2024 / 06:32 pm

Santosh Trivedi

rajasthan teacher
किशनगढ़ रेनवाल। हनी ट्रैप के मामले में फरार चल रहे युवक-युवती को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रोशन लाल पुत्र हनुमान प्रसाद बलाई निवासी नाथी का बास व छिगनी निवासी बाघावास थाना रेनवाल हाल कुमावतों की ढाणी रींगस हैं। इस मामले में अब तक चार जनों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
ज्ञात रहे कि देवलिया गांव के एक सरकारी शिक्षक को आरोपियों ने जाल में फंसा कर लाखों रुपए की ठगी की थी। थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पूर्व में विनय कुमार, हंसराज स्वामीको गिरफ्तार किया जा चुका था।
एक अन्य मामले में रेनवाल थाना इलाके की एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ एवं शारीरिक संबंध के लिए दबाव बनाने के दर्ज मामले में पुलिस ने फरार आरोपी राहुल वर्मा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि किशोरी के पिता ने थाने में मामला दर्ज करवाया था कि राहुल वर्मा नाम का लड़का उसकी बेटी को प्रताड़ित कर रहा है और जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डाल रहा है। इस पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

Hindi News / Jaipur / Honey Trap Case: राजस्थान के सरकारी शिक्षक को अपने जाल में फंसाने वाले युवक-युवती गिरफ्तार

ट्रेंडिंग वीडियो