scriptराजस्थान में पुरुष-महिला मतदाता लिंगानुपात में जबरदस्त इजाफा, इन दो जिलों में सबको छोड़ा पीछे | Tremendous increase in male-female voter sex ratio, leaving everyone behind in these two districts | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में पुरुष-महिला मतदाता लिंगानुपात में जबरदस्त इजाफा, इन दो जिलों में सबको छोड़ा पीछे

voter gender ratio: प्रदेश के कुल 33 जिलों में से 26 में पुरुष-महिला मतदाता लिंगानुपात 900 से अधिक है, इनमें से 9 जिलों में यह आंकड़ा 950 से भी अधिक है।

जयपुरDec 12, 2024 / 07:50 pm

rajesh dixit

Mahila voter
जयपुर. राजस्थान ने लोकतंत्र की मजबूती में महिलाओं की भागीदारी की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। यह उपलब्धि है प्रदेश की मतदाता सूचियों में पुरुष-महिला अनुपात में कुछ ही माह में 7 अंकों की अभूतपूर्व वृद्धि। राज्य में पुरुष-महिला मतदाताओं का लिंगानुपात फरवरी 2024 के 923 के मुकाबले दिसम्बर 2024 में 930 हो गया है।
एसएसआर-2025 की अवधि में चित्तौडगढ़़ और प्रतापगढ़ जिलों में मतदाता लिंगानुपात 4-4 अंक बढकऱ क्रमश: 994 और 993 हो गया है, जो राज्य में सबसे अधिक है। प्रदेश के कुल 33 जिलों में से 26 में पुरुष-महिला मतदाता लिंगानुपात 900 से अधिक है, इनमें से 9 जिलों में यह आंकड़ा 950 से भी अधिक है।
राजस्थान में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्यक्रम-2025 के दौरान मतदाता सूचियों में नाम जोडऩे एवं संशोधन का कार्य चल रहा है. इस क्रम में 12 दिसम्बर तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में 1000 पुरुष मतदाताओं के मुकाबले 930 महिला मतदाता हैं।
यह भी पढ़ें

राजस्थान में महिलाओं के लिए आने वाली है जल्द खुशखबरी, 1 लाख महिलाएं बनेंगी ‘लखपति दीदी’

करौली में मतदाता लिंगानुपात 20 अंक बढ़ा

करौली जिले में मतदाता लिंगानुपात में अब तक 20 अंकों की उल्लेखनीय बढ़ोतरी दर्ज हुई है। यहां पुरुष और महिला मतदाताओं का अनुपात 20 अगस्त के मुकाबले 12 दिसम्बर को 20 अंक बढ़ गया है। इसी प्रकार, बाड़मेर जिले में मतदाता लिंगानुपात में 18 अंक और बीकानेर में 14 अंक का सुधार हुआ है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में पुरुष-महिला मतदाता लिंगानुपात में जबरदस्त इजाफा, इन दो जिलों में सबको छोड़ा पीछे

ट्रेंडिंग वीडियो