जयपुर

बकरे की बलि चढ़ाकर बसाया गया था जयपुर का 500 साल पुराना ये इलाका, पढें पूरी कहानी

जयपुर बसने के दो सौ साल पहले आमेर नरेश पृथ्वीराज ने अपने 19 पुत्रों में से एक सांगा को संग्रामपुरा का सामंत बनाया था। इसके बाद जानिए कैसे बसा सांगानेर……

जयपुरOct 23, 2016 / 05:30 pm

vijay ram

जयपुर.

आमेर की शिला देवी और चांदपोल के हनुमानजी की तरह सांगोनर के सांगा बाबा की पिछले पांच सौ साल से लोग देवता मान पूजा कर रहे है। हर साल सितम्बर में भरने वाले मेले में हजारों नर-नारी कंवर का बाग की छत्री में सांगा की पादुका व सांगानेर के त्रिपोलिया में संागा के धड़ की पूजा करने आते हैं। ‘सांगानेर को सांगो बाबो, जैपर को हनुमान/आमेर की शिला देवी ल्यायो राजा मान’ का यह दोहा आज भी प्रसिद्ध है।

सांगानेर का नाम पुराना नाम संग्रामपुरा था। जयपुर बसने के दो सौ साल पहले आमेर नरेश पृथ्वीराज ने अपने 19 पुत्रों में से एक सांगा को संग्रामपुरा का सामंत बनाया था। अविवाहित रहे सांगा बाबा ने सांगानेर बसाने के पहले बकरे की बलि दी थी। इसके बाद महल, बाग के साथ सुरक्षा के लिए नगर के चारों तरफ परकोटा बनवाया।

सांगानेर में बने चार दरवाजे आज भी आमेर, मालपुरा, चाकसू व दौसा दरवाजों के नाम से जाने जाते हैं। आमेर नरेश पृथ्वीराज की एक पत्नी बीकानेर राजघराने के लूणकरण की बेटी बालाबाई से जन्मे सांगा का जन्म हुआ। जन्म के समय इनके मुंह में पूरी बत्तीसी थी। सांगा आमेर का भी रक्षक रहा।

शराब के आदि बने आमेर नरेश रतन ङ्क्षसह की कमजोरी का लाभ उठाकर जब मोजमाबाद के सामंत करमचंद व जयमल नरुका ने आमेर रियासत के ४० गांवों को जबरन दबा लिया तो सांगा ने ननिहाल बीकानेर के राव जैतसिंह की सेना को सांगानेर में बुलाकर मोजमाबाद पर हमला किया। इस युद्ध में जयमल व करमचंद नरुका मार गिराए गए।

मोजमाबाद के नरुका सामंतों की सांगा के हाथों हुई हत्या से नाराज मोजमाबाद के स्वामी भक्त चारण काना आढ़ा ने सांगा से बदला लेने की ठान ली। गुप्त तरीके से सांगोनर के महलों में प्रवेश कर काना आढा ने सांगा को कटार से मार दिया।

नाथावतों के इतिहास में लिखा है कि काना आढ़ा ने सांगा को मारने के बाद खुद भी छुरी से अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सांगा बहुत बलशाली राजा था। सांगा ने एक बार आमेर के रायमल को एेसा दबाया, जिससे उसके शरीर की हड्डियां टूट गई। नि:संतान मरे सांगा के बाद में उनका छोटा भाई भारमल पृथ्वीराजोत सांगानेर का राजा बना। जितेन्द्र सिंह शेखावत।

Read: विधानसभा में पहली बार लगी लिफ्ट जो बिजली भी बनाएगी, एक साथ ले जाएगी 13 लोगों को

राजस्थान के सभी जिलों में कृषि विज्ञान केंद्र खोलेगी मोदी सरकार, किसानों को मिलने लगेंगी ये सुविधाएं

सवाई जयसिंह ने नाहरगढ़ में खेली थी शिकार, 289 साल पहले ऐसे बसा जयपुर

Hindi News / Jaipur / बकरे की बलि चढ़ाकर बसाया गया था जयपुर का 500 साल पुराना ये इलाका, पढें पूरी कहानी

लेटेस्ट जयपुर न्यूज़

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.