scriptराजस्थान में अतिभारी बारिश; वाहन बहे, मकान ढहे, ट्रेन रुकी, रास्ते बंद, आया नया अलर्ट | heavy rainfall in Rajasthan IMD issues alert | Patrika News
जयपुर

राजस्थान में अतिभारी बारिश; वाहन बहे, मकान ढहे, ट्रेन रुकी, रास्ते बंद, आया नया अलर्ट

Rajasthan Heavy Rain : राजस्थान के ऊपर बने डीप डिप्रेशन के चलते सोमवार को अजमेर, पाली, राजसमंद, जालौर, सिरोही, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर सहित कई जिलों में अतिभारी बारिश हुई।

जयपुरAug 05, 2024 / 09:35 pm

Kamlesh Sharma

Rajasthan Heavy Rain : जयपुर। राजस्थान के ऊपर बने डीप डिप्रेशन के चलते सोमवार को अजमेर, पाली, राजसमंद, जालौर, सिरोही, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, बाड़मेर सहित कई जिलों में अतिभारी बारिश हुई। सबसे अधिक बारिश पाली में 10 इंच दर्ज की गई। वहीं, हिण्डोली में 8.5 और बूंदी में 7.5 इंच बारिश हुई। भारी बारिश के चलते शहर जलमग्न हो गए। इस दौरान बाढ़ के से हालात बन गए। पानी का बहाव इतना तेज था कि उसमें वाहन तक बहने लग गए। इसके अलावा शहरों में मकान ढह गए। कई मवेशी मर गए। ट्रेनें रुक गई और शहरों में मार्ग अवरूद्ध हो गए। हालात ऐसे बन गए कि स्थिति संभालने में जिला प्रशासन के भी हाथ-पैर फूल गए। इधर प्रदेश में बारिश से हुए हादसों में नौ जनों की मौत हो गई।

बारिश से कहां कैसा हुआ हाल

केकड़ी व ब्यावर में बारिश का कोहराम

अजमेर समीपवर्ती केकड़ी व ब्यावर जिले में बीते दो दिन से हो रहे झमाझम बारिश से जगह मकान धराशायी हो ऐतिहासिक किलों के बुर्ज गिरने के भी समाचार मिले हैं। भिनाय में दो दिन में 124 एमएम बरसात दर्ज की गई। समीपर्ती ग्राम एकलसिंगा में एक महिला की मृत्यु हो गई, वहीं क्षेत्र में कच्चे व जीर्ण-शीर्ण मकान ढह गए। केकड़ी के समीपवर्ती ग्राम मंडा में कच्चे मकान की दीवार भरभरा कर ढह गई। मलबे में दबकर वहां बंधी 25 बकरियों की मौत हो गई। सरवाड़ के समीपवर्ती ग्राम श्रीरामपुरा में बारिश से ढ़हे मकान के मलबे में दबने से युवती की मौत हो गई। ग्राम देवगांव में बरसात के दौरान किले का एक बुर्ज गिर जाने से एक भैंस एवं दो बछड़ों की मलबे में दबने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

24 से 48 घंटों में होगी भारी बारिश, रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी, देखें वीडियो

बूंदी जिले में 24 घंटे में जिले में 799 एमएम बारिश, बाढ़ के हालात

बूंदी शहर में रविवार रात हुई मूसलाधार बारिश से बाजारों में जलजला आ गया। बाजारों में आया पानी का तेज बहाव अपने साथ दर्जनों कारें और दुपहिया वाहन बहा ले गया। निचले इलाकों में बाढ़ के हालात हो गए। कई कॉलोनियों में घरों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया।सबसे ज्यादा हिण्डोली में साढ़े आठ इंच और बूंदी में साढ़े सात इंच बरसात हुई। लगातार बारिश से नदी-नाले उफन गए। जिले में करीब दो दर्जन मार्ग अवरुद्ध हो गए। कई कच्चे मकान ढह गए। सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में जिले में 799 एमएम बारिश दर्ज की गई।
Rajasthan Heavy Rain

पाली व सोजत में अतिवृष्टी, शहर जलमग्न

पाली जिले की सोजत व पाली तहसील में इतना पानी बरसाया कि हर क्षेत्र जलमग्न हो गया। सुबह आठ बजे तक 83 एमएम तो उसके बाद दो बजे तक 240 एमएम (करीब दस इंच बरसात) पानी बरसा दिया। बरसात में परशुराम महादेव हंजावाव रपट से एक युवक बह गया। उसका शव तीन किमी दूर झाडि़यों में फंसा मिला। चेन्नई जोधपुर एक्सप्रेस बोमादड़ा व जोधपुर-साबरमती वंदेभारत ट्रेन को केरला स्टेशन पर रोकना पड़ा। जिले के लालपुर के पास में डीएफसी रेलवे ट्रेक पर बरसात के कारण चट्टाने गिर गई। इससे एक मालगाड़ी के इंजन व डिब्बों के पहिए ट्रेक से उतर गए।
यह भी पढ़ें

भारी बारिश के चलते राजस्थान का MP से सड़क संपर्क कटा, ब्यावर में चलती ट्रेन पर गिरी चट्टान, जोधपुर में बरपा कहर

क्यों हुई भारी बारिश और आगे क्या

मौसम केन्द्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार मध्य प्रदेश के ऊपर बना डीप डिप्रेशन सोमवार को पूर्वी राजस्थान में पहुंच गया। इसके असर से मजबूत हुए मानसून के कारण अत्यधिक भारी बारिश शुरू हुई। अब कमजोर होकर डिप्रेशन में परिवर्तित हो गया है। इसके कारण आगामी 24 घंटों में और धीरे-धीरे पश्चिमी राजस्थान की तरफ आगे बढ़ने और कमजोर होकर वेल मार्क लो प्रेशर में परिवर्तित होने की संभावना है। मौसम केन्द्र ने 24 घंटों में अजमेर, जोधपुर और बीकानेर सहित कुछ पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम केन्द्र के अनुसार आठ और नौ अगस्त नया सिस्टम विकसित हो रहा है। यह पूर्वी राजस्थान में सक्रिय होगा। इससे भरतपुर, जयपुर और शेखावाटी के जिले में नौ अगस्त से आगामी पांच दिन मानसून सक्रिय होगा।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान में अतिभारी बारिश; वाहन बहे, मकान ढहे, ट्रेन रुकी, रास्ते बंद, आया नया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो