शनिवार को कोटा बैराज के छह गेट खुले हुए थे, जबकि झालावाड़ जिले के कालीसिंध बांध के 3 गेट खोलकर 22 हजार क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। कोटा जिले के इटावा क्षेत्र में चंबल, कालीसिंध व पार्वती नदियों में पानी की आवक हो रही है। इधर, सहायक नदियों में उफान के चलते पिछले 24 घंटे में राणा प्रताप सागर बांध में 2 फीट पानी आया। बांध का जलस्तर 1142.75 फीट से बढ़कर 1144.51 फीट हो गया।
रविवार शाम 6 बजे बांध में 5 हजार 34 क्यूसेक पानी की आवक बनी हुई थी। चंबल नदी के बड़े बांध गांधीसागर के कैचमेंट एरिया में जोरदार बारिश से 69 हजार 297 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है। रविवार तड़के यह आवक एक लाख क्यूसेक से अधिक थी। ब्राह्मणी नदी में उफान थम गया। जवाहर सागर पन बिजलीघर से विद्युत उत्पादन लगातार जारी है। विद्युत उत्पादन के जरिए 7 हजार 973 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है। कोटा बैराज से रविवार शाम को एक गेट से 1260 क्यूसेक पानी की निकासी की जा रही है।
किस बांध में कितनी बरसात
गांधीसागर बांध के कैचमेंट में 76.80 मिमी बरसात दर्ज की गई। अब तक 384.80 मिमी बारिश हुई है।
राणा प्रताप सागर बांध के कैचमेंट में 88.80 मिमी बारिश दर्ज हुई, अब तक 530 मिमी बरसात हो चुकी है।
जवाहर सागर के कैचमेंट में 129.20 मिमी बरसात हुई। यहां अब तक 455.80 मिमी बरसात हो चुकी है।
मार्ग रुके, जगह-जगह जाम
इटावा क्षेत्र के कैथूदा गांव के पास झरेर के बालाजी चंबल नदी की पुलिया पर लगभग पांच फीट पानी होने से खातौली- सवाईमाधोपुर सड़क मार्ग रविवार को भी बंद रहा। इससे कोटा-सवाईमाधोपुर जिलों का संपर्क कटा रहा। इससे खातौली से सवाईमाधोपुर जाने वाले लोगों को श्योपुर होकर सवाईमाधोपुर जाना पड़ा। खातौली में पार्वती नदी की पुलिया पर रविवार दोपहर दो बजे बाद पानी उतरने से कोटा-ग्वालियर-श्योपुर मार्ग पर आवागमन शुरू हुआ। वहीं, मुकुंदरा के जंगल से पानी आने के कारण दरा की पुलिया पर राष्ट्रीय राजमार्ग -52 लगातार 14 घंटे तक बाधित रहा। पानी उतरने पर दोपहर 2 बजे मार्ग पूरी तरह से बहाल हो सका। मार्ग बाधित रहने से कोटा-झालावाड़ मार्ग पर वाहनों की लंबी कतार लग रही।
आगे क्या
पूर्वी राजस्थान में आगामी 5-7 दिन अधिकांश भागों में मानसून सक्रिय रहने और बारिश की गतिविधियां जारी रहने की संभावना है। इस दौरान कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर, बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश होने की संभावना है। 29-31 जुलाई के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने और कहीं-कहीं मध्यम व कहीं-कहीं तेज बारिश होने की संभावना है।