scriptजोधपुर में फिर से बारिश शुरु, देर रात परिवार पर मकान गिरा, एक की मौत तीन गंभीर | Heavy Rain in Jodhpur.Late night the house collapsed on the family, | Patrika News
जयपुर

जोधपुर में फिर से बारिश शुरु, देर रात परिवार पर मकान गिरा, एक की मौत तीन गंभीर

तीन गंभीर घायल भी है। जिनका महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस बीच बुधवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले के सभी विद्यालय में अवकाश की घोषणा की है।

जयपुरJul 27, 2022 / 01:25 pm

JAYANT SHARMA

makan_gira_photo_2022-07-27_13-23-31.jpg

जयपुर
सूर्य नगरी में लगातार दूसरे दिन भी बारिश का दौर जारी है । मंगलवार रात से बुधवार सुबह तक जोधपुर में 64 एमएम बारिश मौसम विभाग ने दर्ज की है। फिलहाल यह क्रम जारी है पूरी रात रुक.रुक कर तेज बारिश हुई ।जिसके चलते भीतरी शहर के प्राचीन जल स्त्रोत, रानीसर और पदमसर भी ओवर फ्लो हो गए। इसे स्थानीय भाषा में ओटा होना कहते है। जिनका पानी गली मोहल्ला में बहने लगा।
इस बीच मंगलवार देर रात खेतानाडी जनता कॉलोनी में एक मकान गिर गया जिससे 4 सदस्य उसके नीचे दब गए । पुलिस ने लोगों के साथ मिलकर दबे लोगों को बाहर निकाला । लेकिन मकान की एक महिला सदस्य रमजाना की मौत हो गई । तीन गंभीर घायल भी है। जिनका महात्मा गांधी अस्पताल में उपचार चल रहा है। इस बीच बुधवार को जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने जिले के सभी विद्यालय में अवकाश की घोषणा की है।
भारी पड़ा मंगल को मानसून
जोधपुर में मंगलवार हुई मानसून की बारिश भारी पड़ी। अलग अलग हादसों में छह जाने चली गई। इनमें बावड़ी में चार बच्चे पानी में डूब गए थे जबकि शहर के बाहर बेरी गंगा झरने में बहनें से एक युवक की मौत हो थी। देर रात शहर की जनता कॉलोनी में मकान ढह जाने से एक महिला की मौत हो गई। जबकि तीन घायल हो गए।
रानीसर पदमसर हुए ओटा
मेहरानगढ़ की तलहटी में स्थित रानीसर और पदमसर जोधपुर के प्राचीन जल स्त्रोत है। यह उसी स्थिति में ओवर फ्लो होते हैं जब अच्छी बारिश हो। पूरी पहाड़ी का पानी यहां संग्रहित होता है । किसी जमाने में इनका पानी पीने के काम आता था। इनके ओवर फ्लो होने को शुभ संकेत मानते हैं। आज अलसुबह पानी इन सरोवरों से बाहर आने के बाद लोगों ने वहां पूजा.अर्चना भी की। इसी तरह से शहर में स्थित कई बावड़ियां भी पानी से भर गई है।

Hindi News / Jaipur / जोधपुर में फिर से बारिश शुरु, देर रात परिवार पर मकान गिरा, एक की मौत तीन गंभीर

ट्रेंडिंग वीडियो