scriptजयपुर में जमकर बरस रहे मेघा, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी | Heavy rain in jaipur rajasthan weather forecast rain alert of 72 hour | Patrika News
जयपुर

जयपुर में जमकर बरस रहे मेघा, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

Heavy rain in jaipur rajasthan : जयपुर में मंगलवार रात से शुरु हुआ बारिश का दौर बुधवार को भी जारी, लगातार हो रही बरसात

जयपुरAug 14, 2019 / 03:13 pm

Deepshikha Vashista

जयपुर. Rain In Jaipur : प्रदेश में मौसम तंत्र सक्रिय होते ही मानसूनी ( Monsoon in Rajasthan 2019 ) मेघ प्रदेशके कई इलाकों में सक्रिय हो गए हैं। राजधानी जयपुर में मंगलवार रात से शुरू हुआ रिमझिम बारिश का ( Heavy rain in Jaipur ) दौर बुधवार को भी रूक रूक कर चल रहा है। वहीं दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में बने कम वायुदाब क्षेत्र के असर से सक्रिय हो रहे मौसम तंत्र के कारण अगले 72 घंटे में प्रदेश के डेढ़ दर्जन से ज्यादा जिलों में मूसलाधार बारिश होने की चेतावनी दी है।
जयपुर में बुधवार सुबह भी दिन की शुरुआत रिमझिम फुहारों से हुई और बौछारों ने आज सुबह शहर ( Heavy Rain in Rajasthan ) को जमकर भिगोया। शहर में आज सुबह 6 बजे अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज हुआ। मौसम केंद्र ने आज शहर में बादल छाए ( jaipur Weather Forcast ) रहने और रिमझिम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना जताई है।
Rain in Jaipur
ढह गया मकान

जयपुर में लगातार हो रही तेज बारिश जहां शहर वासियों के लिए राहत लाई, वहीं लोगों के लिए आफत भी साथ लाई। बारिश के चलते अचानक एक दो मंजिला मकान की छत गिर गई। जिसमें पांच लोग और कई पशु दब गए।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में जमकर बरस रहे मेघा, मौसम विभाग ने दी भारी बारिश की चेतावनी

ट्रेंडिंग वीडियो