जयपुर

जयपुर में जमकर बरसे बादल, सड़कों पर भरा पानी, देखें वीडियो

flood condition in jaipur M d road : दिनभर रुक-रुक और शाम को जमकर बरसे मेघ, सांगानेर में 21 एमएम बारिश दर्ज, सामान्य से 24.6 फीसदी अधिक बारिश, एक घंटे की बारिश में राजधानी की सड़कों पर दिखी प्रशासन की नाकामी monsoon 2019 Jaipur

जयपुरJul 28, 2019 / 09:08 pm

Deepshikha Vashista

जयपुर में जमकर बरसे बादल, सड़कों पर भरा पानी, देखें वीडियो

 
विजय शर्मा / जयपुर. Hevay rain in jaipur : राजधानी में चौथे दिन रविवार को भी बारिश का दौर जारी रहा। दिनभर राजधानी के अलग-अलग इलाकों में बारिश होती रही। बाद में शाम करीब 6 बजे एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई। घंटेभर की बारिश में ही सड़कें लबालब हो गईं। इसी के साथ जिला प्रशासन, नगर निगम और जेडीए की नाकामी भी उजागर हो गई।
 

एमडी रोड पर बारिश के दौरान लोगों के कमर तक पानी भर ( Flood Condition In Jaipur ) गया। यही नहीं दुकानों के अंदर तक पानी आने से लोग परेशान रहे। राजधानी में सुबह आठ बजे ही बूंदाबांदी का दौर शुरू हो गया। सुबह 11 बजे से सांगानेर, वैशाली, जेएलएन मार्ग सहित कई इलाकों में अलग-अलग बारिश हुई। इस बीच कहीं धूप निकली रही तो कहीं बादल छाए रहे। इधर जिले में चौथे दिन बारिश अन्य दिनों से कम रही। जयपुर में सर्वाधिक बारिश ( Rain In Jaipur ) 21 एमएम सांगानेर में दर्ज की गई। इधर जयपुर में अभी तक सामान्य से 24.6 फीसदी अधिक बारिश हो चुकी है।
 

जिले में कहां कितनी बारिश ( Rain In Rajasthan )

सांगानेर : 21

आरमेर : 05

कोटखावदा : 4

जमवारामगढ़ : 3

कोटपूतली : 9

दूदू : 8
शाहपुरा : 15

नरैगा : 14

सांभर : 5

किशनगढ़-रेनवाल :5

यह भी पढ़ें

एक करोड़ लोगों के लिए 17 दिन का पानी बीसलपुर बांध में पानी की आवक

 

 

रिंग रोड पर यातायात बंद, मरम्मत में लगेंगे 15 दिन

राजधानी जयपुर में बीते चार दिन से हो रही भारी बारिश ( Monsoon 2019 In Rajasthan ) से करोड़ों की रिंग रोड भी नहीं बच सकी। अजमेर रोड से आगरा रोड की 47 किमी रोड पर करीब एक दर्जन जगहों पर स्लोप टूट गए हैं। बारिश कम होने के बाद अब एनएचएआई ने मरम्मत काम शुरू किया है। लेकिन अजमेर रोड से टोंक रोड तक रिंग रोड को बंद कर दिया है। रिंग रोड की मरम्मत करने में अभी 15 दिन का समय लगेगा।
 

प्रोजेक्ट मैनेजर अजय विष्णोई ने बताया कि बारिश के कारण अजमेर रोड से टोंक रोड और कुछ आगरा रोड के बीच सड़क किनारे स्लोप में दरारें आई है। इन्हें ठीक करने का काम जारी है। इसीलिए यातायात बंद कर रखा है।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में जमकर बरसे बादल, सड़कों पर भरा पानी, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.