scriptराजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, चंदलोही नदी में उफान से गांवों में घुसे मगरमच्छ, लोगों में दहशत | Heavy Rain Forecast For Bundi Rajasthan 16 august 2019 | Patrika News
जयपुर

राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, चंदलोही नदी में उफान से गांवों में घुसे मगरमच्छ, लोगों में दहशत

Heavy Rain In Rajasthan: चंदलोही नदी के मगरमच्छों के बाहर निकलने से आसपास के गांवों में लोगों को घरों की छतों पर शरण लेनी पड़ रही है।

जयपुरAug 16, 2019 / 01:13 pm

Santosh Trivedi

heavy rain in dundi

जयपुर। Heavy Rain In Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में भारी वर्षा के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गये हैं, कोटा जिले में सेना को बुलाना पड़ा। कोटा, बूंदी, बारां, प्रतापगढ़ और झालावाड़ में बृहस्पतिवार रात से मूसलाधार वर्षा हो रही है। कोटा जिले कैथून में राहत कार्य के लिये सेना को बुलाना पड़ा है।

 

हाड़ौती क्षेत्र में चम्बल, पार्वती, कालीसिंध और परुवन नदी उफान पर हैं। इस क्षेत्र में सभी छोटे बड़े बांध लबालब हो चुके हैं। इस क्षेत्र में घरों में पानी घुस गया और सड़कें जलमग्न हो गयी। कैठून में हालत सबसे ज्यादा खराब बताये गये हैं जहां सेना बुला ली गई है। सेना के जवान घर घर भोजन पहुंचा रहे हैं वहीं उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने में जुट गए हैं।

 

नगर निगम के गोताखोर तथा आपदा राहत के सदस्य भी राहत कार्य में जुटे हैं। मौसम विभाग के अनुसार हाड़ौती में अब तक 1000 एम एम वर्षा हो चुकी है और वर्षा अब भी जारी है। कोटा जिले के बोरखंडी गांव में पानी भर गया है।

 

ग्रामीणों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है। वहीं चंदलोही नदी के मगरमच्छों के बाहर निकलने से आसपास के गांवों में लोगों को घरों की छतों पर शरण लेनी पड़ रही है। हाड़ौती क्षेत्र में ज्यादातर गांव एवं कस्बों में निचली बस्तियां जलमग्न हो चुकी हैं जबकि बारां में कई कच्चे मकान ढहने की सूचना है।


हाड़ौती क्षेत्र के बूंदी में भी हालात बेकाबू हैं। कई गांवों में पानी भर जाने से ग्रामीण संकट में पड़ गये हैं। उधर मौसम विभाग ने राज्य के 22 जिलों में आगामी 24 घंटों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है। भारी वर्षा के चलते बीसलपुर बांध में 311.28 आर एल मीटर पानी आ चुका है। बनास नदी में भी उफान आने से किनारे के गांव में स्थिति बिगड़ रही है।

Hindi News / Jaipur / राजस्थान के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात, चंदलोही नदी में उफान से गांवों में घुसे मगरमच्छ, लोगों में दहशत

ट्रेंडिंग वीडियो