scriptHeavy Rain Alert: राजस्थान में भारी बारिश को लेकर IMD का नया अलर्ट, 15-16-17 अगस्त को इन जिलों में होगी झमाझम | Heavy Rain Alert: IMD new alert regarding heavy rain in Rajasthan on 15-16-17 August | Patrika News
जयपुर

Heavy Rain Alert: राजस्थान में भारी बारिश को लेकर IMD का नया अलर्ट, 15-16-17 अगस्त को इन जिलों में होगी झमाझम

पूर्वी राजस्थान के बाद अब पश्चिमी राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी है। जानिए-आज से 17 अगस्त तक कहां-कहां पर बारिश होगी।

जयपुरAug 14, 2024 / 12:19 pm

Anil Prajapat

Heavy Rain Alert
Rajasthan Rain Alert: जयपुर। राजस्थान में मानसून पूरी तरह सक्रिय है। पूर्वी राजस्थान के बाद अब पश्चिमी राजस्थान में भी भारी बारिश का दौर जारी है। राजधानी जयपुर सहित चार जिलों में आज अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 23 जिलों में येलो अलर्ट है। मौसम विभाग की मानें तो पूर्वी राजस्थान में बारिश 15-16 अगस्त तक रहेगी। वहीं, पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर और जोधपुर संभाग में 15 अगस्त तक कहीं कहीं बारिश की प्रबल संभावना है।
राजधानी जयपुर सहित प्रदेशभर में अधिकतर जगह कई दिनों से जारी बारिश का दौर बुधवार को भी जारी है। मौसम विभाग ने आज जयपुर, झुंझुनूं, सीकर और नागौर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जालोर, जोधपुर, पाली और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें

Bisalpur Dam: जयपुरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, राजस्थान में भारी बारिश के बीच बीसलपुर में आया इतना पानी

rain alert

अगले ​तीन दिन कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने 15 अगस्त को प्रदेश के 16 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। जिनमें अजमेर, अलवर, भरतपुर, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर जिला शामिल है।

यह भी पढ़ें

School Holiday Today: राजस्थान में यहां लगातार तीसरे दिन स्कूलों की छुट्टी, जोधपुर में भी अवकाश घोषित

16 अगस्त को अजमेर, अलवर, बारां, बूंदी, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 17 अगस्त को अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर और टोंक में भारी बारिश होने की संभावना है।
rain list

दौसा के महुवा में सबसे ज्यादा ​बारिश

पिछले 24 घंटे की बात करें तो टोंक के निवाई, दौसा के महुवा सहित अन्य जगह मेघ मेहरबान रहे। लेकिन, दौसा जिले के महुवा में सबसे ज्यादा 188 मिमी बारिश दर्ज की गई। इससे अलावा बीकानेर, सीकर, बारां, माउंटआबू और अजमेर में भी बारिश हुई।

Hindi News/ Jaipur / Heavy Rain Alert: राजस्थान में भारी बारिश को लेकर IMD का नया अलर्ट, 15-16-17 अगस्त को इन जिलों में होगी झमाझम

ट्रेंडिंग वीडियो