scriptदुनिया का पहला पुरुष गर्भनिरोधक इंजेक्शन बनकर तैयार | HEALTH NEWS,male contraceptive injection side effects | Patrika News
जयपुर

दुनिया का पहला पुरुष गर्भनिरोधक इंजेक्शन बनकर तैयार

Male Contraceptive Injection India : जब बात गर्भनिरोधक की आती है तो इसे ज्यादातर महिलाओं की जिम्मेदारी माना जाता है। लेकिन अब पुरष भी गर्भनिरोध में बराबर की जिम्मेदारी निभा पाएंगे। जीं हा अब दुनिया का पहला मेल बर्थ कंट्रोल यानी पुरुषों के लिए तैयार किया गया गर्भनिरोधक इंजेक्शन बनकर तैयार हो गया है।

जयपुरNov 21, 2019 / 09:20 am

Kartik Sharma

HEALTH NEWS,male contraceptive injection side effects
Male Contraceptive Injection India : जब बात गर्भनिरोधक की आती है तो इसे ज्यादातर महिलाओं की जिम्मेदारी माना जाता है। ( male contraceptive patch ) लेकिन अब पुरष भी गर्भनिरोध में बराबर की जिम्मेदारी निभा पाएंगे। जीं हा अब दुनिया का पहला मेल बर्थ कंट्रोल यानी पुरुषों के लिए तैयार किया गया गर्भनिरोधक इंजेक्शन बनकर तैयार हो गया है।
अभी तक कॉन्ट्रेसेप्टिवरिंग हो, आइयूडी हो या इमरजेंसी कॉन्टे्रसेप्टिव गोली का सेवन करना हो, गर्भनिरोध को महिलाओं की ज्मिेदारी समझा जाता रहा है। ( male contraceptive injection side effects ) भारतीय वैज्ञानिकों ने पुरु षों के लिए दुनिया का पहला गर्भनिरोधक इंजे€शन बनाया है। इंजेक्शन को पुरुषों के पेट और जांघ के बीच पेड़ू में लगाया जाएगा। इंजे€क्शन का परीक्षण सफल रहा है। आपको बता दे एक बार यह इंजे€क्शन लगवाने के बाद बर्थ कंट्रोल का यह तरीका 13 सालों तक प्रभावी रहेगा। यह इंजेक्€शन शरीर में पॉलिमर डालेगा, जो स्पर्म को बाहर निकलने से रोकेगा। इसे लोकल एनस्थीसिया की डोज के साथ दिया जाएगा। फिलहाल इसे भारतीय रेग्युलेटरी बॉडी से अनुमति मिलने का इंतजार है। इसमें क रीब 6 से7माह का समय लग सकता है।
इस इंजेक्शन को सीधे पुरुषों के groin यानी पेट और जांघ के बीच का हिस्सा जिसे पेड़ू कहते हैं में लगाया जाएगा। इस इंजेक्शन का क्लीनिकल ट्रायल भी सफल रहा है। आपको बता दे वैज्ञानिकों का दावा है कि इसे लीनिकल ट्रायल के तहत 300 मरीजों को दिया गया और उनमें किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं दिखा।

Hindi News / Jaipur / दुनिया का पहला पुरुष गर्भनिरोधक इंजेक्शन बनकर तैयार

ट्रेंडिंग वीडियो