scriptGovt Jobs : केंद्र सरकार के इस विभाग में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई | HCL invites applications for 26 posts from 10th pass | Patrika News
जयपुर

Govt Jobs : केंद्र सरकार के इस विभाग में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

HCL Recruitment 2023 : केंद्र सरकार के खान मंत्रालय के अधीन हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited) (एचसीएल) ने सहायक फोरमैन (माइनिंग) (टी-10) और माइनिंग मेट ग्रेड-1 (टी-08) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

जयपुरSep 11, 2023 / 08:44 pm

जमील खान

HCL Recruitment 2023

HCL Recruitment 2023

HCL Recruitment 2023 : केंद्र सरकार के खान मंत्रालय के अधीन हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (Hindustan Copper Limited) (एचसीएल) ने सहायक फोरमैन (माइनिंग) (टी-10) और माइनिंग मेट ग्रेड-1 (टी-08) पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने होंगे। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://hindustancopper.com/ पर लॉगिन कर 30 सितंबर (रात 11.59 बजे) तक आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद अभ्यर्थियों को 14 अक्टूबर (शाम 5 बजे) तक आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी भी भेजनी होगी। राजस्थान सहित अन्य राज्यों के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं।

आयु सीमा
1 सितंबर, 2023 तक सामान्य और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों की अधिकतम आयु 35 वर्ष होनी चाहिए। एससी/एसटी अभ्यर्थियों को 5, जबकि ओबीसी अभ्यर्थियों को आयु सीमा में 3 वर्ष की छूट दी जाएगी।

चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, टे्रड टेस्ट, दस्तावेज सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपए भरने होंगे, जबकि अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें

CM Gehlot ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, बोले लोकतांत्रिक व्यवस्था में तानाशाही रवैया ठीक नहीं

शैक्षणिक योग्यात
इन पदों के लिए 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। साथ ही माइनिंग इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए। सहायक फोरमैन और माइनिंग मेट पदों के लिए डिप्लोमा धारक अभ्यर्थियों के पास 3-3 साल का, जबकि 10वीं उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के पास क्रमश: 5 और 6 साल का कार्य अनुभव भी होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन अवश्य पढ़ें।

इस पते पर भेजनी होगी हार्ड कॉपी
अभ्यर्थी पूर्ण रूप से जमा ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कॉपी 14 अक्टूबर तक सभी दस्तावेज के साथ इस पते पर भेज दें :
DGM (Administration)-HR
Hindustan Copper Limited
Malanjkhand Copper Project
Tehsil: Birsa, P.O- Malanjkhand
District-Balaghat
Madhya Pradesh-481116

Hindi News / Jaipur / Govt Jobs : केंद्र सरकार के इस विभाग में 10वीं पास के लिए निकली भर्ती, फटाफट करें अप्लाई

ट्रेंडिंग वीडियो