जयपुर

40 सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज बस नाले में गिरी, जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हादसे के बाद मची चीख-पुकार

नेशनल हाईवे पर बहडोदा के पास बस अनियंत्रित होकर बरसाती नाले में जा गिरी। हादसे में बस परिचालक मुकेश (45) पुत्र गणपतराम घायल हो गया। हादसे को देख वाहन चालकों समेत आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पडे।

जयपुरJan 23, 2025 / 10:30 am

Akshita Deora

Rajasthan News: जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे-48 पर बहड़ोदा पुल के पास बुधवार शाम करीब 6.45 बजे सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज बस अनियंत्रित होकर डिवाडर कूद कर बरसाती नाले में गिर गई। हादसे में बस परिचालक घायल हो गया।
जानकारी अनुसा रेवाडी डिपो की हरियाणा रोडवेज बस दिल्ली से करीब 40 यात्री लेकर जयपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर बहडोदा के पास बस अनियंत्रित होकर बरसाती नाले में जा गिरी। हादसे में बस परिचालक मुकेश (45) पुत्र गणपतराम घायल हो गया। हादसे को देख वाहन चालकों समेत आसपास के लोग घटना स्थल की ओर दौड़ पडे। वहीं स्थानीय ग्रामीणों ने भाबरू थाना पुलिस को हादसे की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें

Kota Accident: दोस्त की शादी से लौट रहे युवक की मौत, कार की भयंकर टक्कर में टूट गई पसलियां

सूचना पर भाबरू थाना पुलिस कांस्टेबल अनिल प्रजापत, कांस्टेबल सतपाल चौधरी मय जाप्ता मौके पर पहुंचे और एम्बुलेंस मंगवाकर घायल परिचालक को शाहपुरा के राजकीय उप जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया। इसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से बस सवार अन्य यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला और दूसरी बस में बैठाकर गंतव्य के लिए रवाना किया।

कपड़े-चप्पल बिखर गए

बस दिल्ली से करीब 40 यात्री लेकर जयपुर की तरफ जा रही थी। इसी दौरान नेशनल हाईवे पर बहडोदा के पास बस अनियंत्रित होकर बरसाती नाले में जा गिरी। स्थानीय ग्रामीणों ने भाबरू थाना पुलिस को हादसे की जानकारी दी।
यह भी पढ़ें

ऑन ड्यूटी हैड कांस्टेबल को केंटर ने कुचला, शव के बिखरे चिथड़े, 6 साल के बेटे ने दी मुखाग्नि, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे में बस के आगे के शीशे टूट गए और यात्रियों के कपड़े, चप्पल जूते व अन्य सामान बिखर गए। इस दौरान हर यात्री अपनी जान बचाने को जल्दी बस से बाहर निकलने की कोशिश करता नजर आया। रोडवेज बस में सवार यात्रियों ने बताया कि तेज गति के कारण हादसा हुआ है। घुमाव पर अचानक बस डिवाडर से टकराकर गई और बरसाती नाले में जा गिरी। हालांकि नाला गहरा होने से बस खड़ी रही। जिससे बड़ा हादसा टल गया। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की कतार लग गई और करीब आधा घंटा यातायात प्रभावित रहा। बाद में पुलिस ने यातायात को सुचारू कराया।

Hindi News / Jaipur / 40 सवारियों से भरी हरियाणा रोडवेज बस नाले में गिरी, जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हादसे के बाद मची चीख-पुकार

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.