Rajasthan News: राजस्थान रोडवेज और हरियाणा पुलिस से जुड़ा एक रोचक वाकया सामने आया है। बीते दिनों राजस्थान परिवहन निगम के परिचालक द्वारा हरियाणा पुलिस की महिला सिपाही से टिकट मांगने के विवाद ने बड़ा तूल पकड़ लिया है। क्योंकि इस घटना की प्रतिक्रिया में हरियाणा पुलिस ने राजस्थान रोडवेज की कई बसों के चालान काट दिए हैं। इसको लेकर रोडवेज बसों के चालक और परिचालकों में हड़कंप मच गया है।
दरअसल, हुआ यूं कि हरियाणा की एक महिला पुलिसकर्मी राजस्थान रोडवेज की बस में सफर कर रही थी, लेकिन बस कंडक्टर के किराया मांगने पर किराया नहीं दे रही थी। इस बहस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। इसमें महिला पुलिसकर्मी कहती हुई नजर आ रही है कि वह किराया नहीं देगी, क्योंकि बस में पुलिस का किराया फ्री होता है। जबकि, बस का कंडक्टर कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि बस में सफर करना है तो 50 रूपये का टिकट लेना ही होगा।
ऐसे में अन्य यात्री भी पुलिसकर्मी से किराया देने के लिए कहते हैं, इसके बाद भी महिला पुलिसकर्मी किराया नहीं देती। पुलिसकर्मी कहती है कि वर्दी में होने पर भी किराया दूंगी मैं? हांलाकि की राजस्थान पत्रिका इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है।
वहीं, इस घटना के रिएक्शन में अब हरियाणा पुलिस ने पिछले 2 दिनों में राजस्थान रोडवेज की 50 से ज्यादा बसों के चालान काटे हैं। बताया जा रहा है कि चालान काटने में हरियाणा पुलिस का साथ दिल्ली पुलिस भी दे रही है।
इसके अलावा दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी का भी वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में वो राजस्थान रोडवेज की बस का चालान काट रहा है। साथ ही किसी से फोन पर कह रहा है कि हमने जितना हो सकता था उतना चालान काट दिया है। आगे इस वीडियो में सुनाई दे रहा है कि विदआउट लाइसेंस, विदआउट सीट बेल्ट, विदआउट स्टैंड सवारी उठाना, बदतमीजी करना आदि का चालान कर दिया है।
रोडवेज ने कर्मचारियों को किया सचेत
अब जानकारी मिल रही है कि राजस्थान रोडवेज के अधिकारियों ने हरियाणा पुलिस और दिल्ली पुलिस द्वारा बसों का चालान किए जाने पर रोडवेज की ओर से सभी कर्मचारियों को सचेत कर दिया गया है। ड्राइवरों को नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। अब देखना होगा कि राजस्थान के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर इस विवाद पर क्या प्रतिक्रिया देते हैं।