हरमाड़ा पुलिस ने हाल में हथियारों के साथ छह-सात बदमाशों को गिरफ्तार किया था। इनमें आकाश बंजारा व उर्वेश मीणा पुलिस से बचने के लिए भाग रहे थे, तब गिरने से दोनों के पैर में फ्रैक्चर हो गया। पूछताछ में पता चला कि आरोपियों को हाई सिक्योरिटी जेल में बंद शूटर रोहित राठौड़, नितिन फौजी व सुमित ने वाट्सऐप कॉल कर शराब कारोबारी की हत्या करने के लिए जयपुर भेजा था। इस मामले में तीनों आरोपियों को हरमाड़ा पुलिस प्रॉडक्शन वारंट पर गिरफ्तार करेगी। वहीं जेल में बंदियों तक मोबाइल पहुंचाने के मामले में कुछेक कार्रवाई की गई होगी, लेकिन अधिकांश मामलों में बंदियों तक मोबाइल पहुंचाने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।
राजस्थान की जेलों में बंदियों के पास मोबाइल पहुंचना आम बात है। हालांकि मोबाइल पर सख्ती कब होगी, इसका पता नहीं, लेकिन हाल ही जयपुर जेल में बंद एक बंदी ने पुलिस कन्ट्रोल रूम में फोन मुख्यमंत्री को मारने की धमकी दी थी। इसके बाद जयपुर कमिश्नरेट पुलिस कुछ घंटों में ही जेल में से फोन करने वाले बंदी तक पहुंच गई थी।