scriptवायरल फीवर में भी ऑक्सीजन की कमी से हैप्पी हाइपोक्सिया | Happy hypoxia due to lack of oxygen even in viral fever | Patrika News
जयपुर

वायरल फीवर में भी ऑक्सीजन की कमी से हैप्पी हाइपोक्सिया

सुबह और रात में गलन, दिन में हल्की गर्मी से घर-घर बीमार

जयपुरFeb 10, 2024 / 08:52 pm

Vikas Jain

election-corona

election-corona

सुबह-रात में गलन और दिन में हल्की गर्मी से घर-घर वायरल फीवर के मरीज बढ़ने लगे हैं। खांसी, जुकाम और बुखार की परेशानी के साथ रोजाना सैंकड़ों बच्चे प्रदेश के सरकारी व निजी अस्पतालों में पहुंच रहे हैं। पिछले एक पखवाड़े के दौरान अस्पतालोें के आउटडोर में इन बीमारियों के मरीजों की संख्या करीब 30 से 40 प्रतिशत तक बढ़ गई है। विशेषज्ञों के अनुसार साधारण वायरल फीवर में भी ऑक्सीजन में गिरावट हो सकती है। ऐसे में लक्षण नजर आते ही इसकी जांच भी आवश्यक है। बुखार के साथ थकान भी इसका मुख्य लक्षण है।
राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ.सुधीर भंडारी के अनुसार वायरल फीवर के साथ ऑक्सीजन सेचुरेशन में कमी को हैप्पी हाइपोक्सिया कहा जाता है। लक्षण नजर आते ही इसकी जांच कर तुरंत इसका उपचार करवाना चाहिए। समय पर इलाज नहीं होने पर यह खतरनाक हो सकता है। उन्होंने बताया कि वायरल फीवर आजकल कई तरह के होने लगे हैं। कोविड और स्वाइन फ्लू होने पर शुरू के दो तीन दिन मरीज को ऑक्सीजन कम होने का पता ही नहीं चलता।
पूर्व सीएम भी हैप्पी हाइपोक्सिया के हुए शिकार

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी हैप्पी हाइपोक्सिया के शिकार हुए। उन्होंने एक दिन पहले सोशल मीडिया पर लिखा कि कई बार मरीज को इसके बारे में पता भी नहीं चलता।इससे सांस लेने में कोई दिक्कत नहीं होती। लेकिन इसका जल्द निदान न किया जाए तो यह घातक हो सकता है। उन्होंने लिखा कि 5-6 दिन तक इसके कारण बहुत तकलीफ हुई।

Hindi News / Jaipur / वायरल फीवर में भी ऑक्सीजन की कमी से हैप्पी हाइपोक्सिया

ट्रेंडिंग वीडियो