बेनीवाल ने एक ट्वीट में सिंघवी को संबोधित करते हुए लिखा कि बेहतर होगा कि आपसी गठजोड़ का हिस्सा बनने के बजाये वे विपक्ष की भूमिका को मजबूत करें। नागौर सांसद ने कहा कि गहलोत सरकार के गठजोड़ का हिस्सा बनकर घोटालों और अनियमितताओं को दबाया नहीं जा सकता।
रालोपा के राष्ट्रीय संयोजक सांसद बेनीवाल ने सिंघवी से कहा कि सरकार के यूडीएच मंत्री शान्ति धारीवाल सरकार बचाने के लिए भ्रष्टाचार कर रहे हैं। लेकिन पूर्व में यूडीएच मंत्री का जिम्मा संभालने के बाद भी आपका पिछले दो साल में इस सिलसिले में कोई बयान नहीं आया। आखिर क्यों?
रालोपा सांसद हनुमान बेनीवाल के भाजपा से संबंध तोड़ने के बयान पर भाजपा नेताओं ने पलटवार किया है। छबड़ा विधायक प्रताप सिंह सिंघवी सहित भाजपा के पांचों नेताओं ने एक संयुक्त बयान जारी करते हुए कहा कि बेनीवाल जब चाहें भाजपा से संबंध तोड़ लें। भाजपा को उनकी कोई जरूरत नहीं है।