scriptलोकसभा में गूंजा भरतपुर-धौलपुर के जाटों का मामला, बेनीवाल ने उठाई केन्द्रीय नौकरियों में आरक्षण की मांग | hanuman beniwal demand on lok sabha at Jat aarakshan echoed news | Patrika News
जयपुर

लोकसभा में गूंजा भरतपुर-धौलपुर के जाटों का मामला, बेनीवाल ने उठाई केन्द्रीय नौकरियों में आरक्षण की मांग

आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा में उठाई मांग, धौलपुर-भरतपुर सहित 9 राज्यों के जाटो को केंद्र में मिले आरक्षण

जयपुरAug 10, 2021 / 08:54 pm

pushpendra shekhawat

a4.jpg
शादाब अहमद / नई दिल्ली। आरएलपी संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार को धौलपुर-भरतपुर सहित 9 राज्यों के जाटो को केंद्र की नौकरियों में आरक्षण के जल्द से जल्द मंजूरी देनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मानसून सत्र के पहले दिन से देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, किसान सहित कई मुद्दों पर विशेष चर्चा की मांग की जा रही है, लेकिन सरकार ने अब तक इस पर ध्यान नहीं दिया।
बेनीवाल ने यह बातें मंगलवार को लोकसभा में ओबीसी की सूची तैयार करने के अधिकार राज्यों को सौंपने के विधेयक की चर्चा में भाग लेते हुए कही। उन्होंने विधेयक को समर्थन देते हुए सरकार की कई नीतियों पर सवाल खड़े किए। बेनीवाल ने कहा कि बहुत बड़े संघर्ष के बाद सामाजिक न्याय के पुरोधा इस देश में मंडल आयोग की सिफारिशें लागू करवा पाए। मंडल आयोग में 27 फीसदी आरक्षण की बात की गई थी, लेकिन दो दशक से अधिक बीतने पर भी ओबीसी वर्ग का सरकारी सेवाओं में प्रतिनिधित्व करीब 20 फीसदी तक ही पहुंचा है।
सांसद ने कहा कि राजस्थान में भाजपा शासन में गुर्जर आंदोलन मे पुलिस की गोली से 70 गुर्जर, हरियाणा जाट आरक्षण में सेना व पुलिस की गोलियो से 40 से अधिक युवाओं की मौत हुई। चुनाव के समय विभिन्न सरकारों ने आरक्षण के झूठे वादे भी जनता से किए। उन्होंने धौलपुर और भरतपुर के जाट समाज सहित 9 राज्यों के जाटो को केंद्र की नौकरियो में आरक्षण देने के वादे को निभाने की मांग प्रधानमंत्री से की।
उन्होंने कहा कि तत्कालीन यूपीए सरकार ने अधिसूचना जारी कर बिहार, गुजरात, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान में धौलपुर-भरतपुर जिला और उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के जाटों को केंद्रीय नौकरियों में ओबीसी आरक्षण दिया था। इन 9 राज्यों के जाटों को केंद्र की ओबीसी सूची में शामिल कर लिया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस अधिसूचना को रद्द कर दिया। इस विषय पर भी केंद्र को राह निकालकर जाटों को आरक्षण देने की जरूरत है।

Hindi News / Jaipur / लोकसभा में गूंजा भरतपुर-धौलपुर के जाटों का मामला, बेनीवाल ने उठाई केन्द्रीय नौकरियों में आरक्षण की मांग

ट्रेंडिंग वीडियो